भोपाल, डेस्क रिपोर्ट मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जाम बोर्ड (MPPEB) ने राज्य में राज्य किसान कल्याण (SADO) और कृषि विभाग के AEO पदों के लिए भर्ती निकाली है। जिसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट (Official website) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की तिथि 10 नवंबर से 24 नवंबर तक रखी गई है। जारी किए गए भर्ती आवेदन में सीधी भर्ती और संविदा भर्ती के पद भी शामिल किए गए हैं।
दरअसल मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जाम बोर्ड ने राज्य किसान कल्याण और कृषि विभाग के 1 पदों के लिए 863 पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर आवेदन करने की तारीख 10 नवंबर से 24 नवंबर तक रखी गई है। वहीं पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को 500 रुपए शुल्क देना पड़ेगा। इन पदों में संविदा भर्ती के साथ सीधी भर्ती के पद भी शामिल किए गए हैं।
वही मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जाम बोर्ड के इन पदों पर लिखित परीक्षा 10 फरवरी से 13 फरवरी के बीच आयोजित की जाएगी। आयु सीमा से जुड़ी जानकारी के लिए अभ्यर्थी मध्य प्रदेश प्रोफेशन एग्जामिनेशन बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट peb.mp.gov.in से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़े : नगरीय निकाय चुनाव: बढ़ेगी मतदान केंद्रों की संख्या, निर्वाचन आयोग ने जिलों को दिए निर्देश
ऐसे करें आवेदन
1- आवेदन के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
2- अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
3- पर्सनल डिटेल्स भरें।
4- भर्तियों के लिए संबंधित पद का फॉर्म भरें और सबमिट करें।
5- सबमिट करें।
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू – 10 नवंबर
आवेदन की आखिरी तारीख- 24 नवंबर
परीक्षा आयोजित – 10 फरवरी से 13 फरवरी