अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं और भर्ती का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए यह खबर बेहद शानदार हो सकती है। बता दें कि दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा एमटीएस के 714 पदों पर भर्ती की जा रही है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 17 दिसंबर से शुरू की जाएगी, जबकि आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 जनवरी 2026 है। ऐसे में अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो समय रहते आवेदन कर लें। बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने के लिए ज्यादा योग्यताएं भी नहीं मांगी गई हैं। दसवीं पास उम्मीदवार भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता पर नजर डालें
सबसे पहले योग्यता पर नजर डालें तो बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास की डिग्री होना अनिवार्य है। इसके अलावा उम्मीदवार के पास आधार कार्ड, दसवीं का सर्टिफिकेट और पहचान से जुड़े सभी जरूरी दस्तावेज होना अनिवार्य है। जानकारी दे दें कि यह एक बेसिक योग्यता वाली नौकरी है, ऐसे में किसी भी खास डिग्री की जरूरत इसके लिए नहीं होगी।
उम्र सीमा
वहीं उम्र सीमा पर नजर डालें तो बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए, जबकि अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष रखी गई है। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को नियमानुसार उम्र में छूट मिलेगी। पूर्व सैनिकों को सरकारी नियमों के तहत अतिरिक्त छूट दी जाएगी। इसके अलावा महिलाओं को भी आयु सीमा में निर्धारित छूट का लाभ दिया जाएगा।
चयन प्रक्रिया भी आसान
वहीं चयन प्रक्रिया पर नजर डालें तो बता दें कि इसके लिए चयन प्रक्रिया भी काफी आसान रखी गई है। इसके लिए होने वाली परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप होगी, यानी सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे। ऐसे में उम्मीदवारों के लिए परीक्षा थोड़ी आसान होगी। इसके अलावा इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी नहीं रखी गई है। परीक्षा पास कर लेने के बाद उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा और दस्तावेज सत्यापन के बाद मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
कितनी मिलेगी सैलरी?
बता दें कि चयनित होने वाले एमटीएस उम्मीदवारों को शुरुआती वेतन 18,000 से 22,000 रुपये महीने तक मिलेगा। इसके अलावा बेसिक पे के साथ-साथ डीए और ट्रांसपोर्ट अलाउंस भी मिलेंगे। जैसे-जैसे अनुभव बढ़ेगा, सैलरी भी बढ़ती जाएगी।
कैसे कर सकते हैं आवेदन?
वहीं अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो बता दें कि आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद आपको वन टाइम रजिस्ट्रेशन करके लॉग इन करना होगा। लॉग इन करने के बाद आपको विज्ञापन नंबर 07/2025 पर क्लिक करना होगा और आवेदन फॉर्म भरना होगा। इसके बाद अपना फोटो और सिग्नेचर अपलोड करना होगा। आवेदन शुल्क जमा करने के बाद फॉर्म सबमिट करना होगा। याद रखें कि फॉर्म सबमिट करने के बाद उसे डाउनलोड करना न भूलें।





