MP Breaking News
Fri, Dec 12, 2025

Nainital Bank Recruitment: बैंक में ऑफिसर और क्लर्क बनने का मौका, 175 पदों पर निकली भर्ती; 18 जनवरी को होगी परीक्षा

Written by:Banshika Sharma
नैनीताल बैंक ने क्लर्क, प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) और स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 175 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 1 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जबकि लिखित परीक्षा 18 जनवरी को प्रस्तावित है।

बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर सामने आया है। नैनीताल बैंक लिमिटेड (Nainital Bank Limited) ने वर्ष 2025 के लिए अपनी भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। बैंक ने क्लर्क (कस्टमर सर्विस एसोसिएट), प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) और स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) समेत कुल 175 पदों पर नियुक्तियों के लिए अधिसूचना जारी की है।

इस भर्ती अभियान के तहत चयनित उम्मीदवारों को बैंक की विभिन्न शाखाओं में तैनात किया जाएगा। आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से शुरू हो चुकी है। जो उम्मीदवार इन पदों के लिए योग्यता रखते हैं, वे बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तारीखें और परीक्षा का कार्यक्रम

बैंक द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 12 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुकी है। उम्मीदवारों के पास फॉर्म भरने के लिए 1 जनवरी 2026 तक का समय है। इसके अलावा, आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 2 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है। भर्ती प्रक्रिया काफी तेजी से पूरी की जाएगी, क्योंकि लिखित परीक्षा की तारीख 18 जनवरी 2026 तय कर दी गई है। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे।

वैकेंसी का विवरण

नैनीताल बैंक में कुल 175 पदों को अलग-अलग श्रेणियों में बांटा गया है:

कस्टमर सर्विस एसोसिएट (CSA/क्लर्क): 71 पद
प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO): 40 पद
स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO): 64 पद

शैक्षणिक योग्यता और पात्रता

अलग-अलग पदों के लिए बैंक ने भिन्न शैक्षणिक योग्यताएं निर्धारित की हैं:

CSA (क्लर्क): उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक या परास्नातक (PG) की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही कंप्यूटर और हिंदी-अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना वरीयता देगा।
PO (Scale-I): इसके लिए भी किसी भी विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन अनिवार्य है।
SO (स्पेशलिस्ट ऑफिसर): इस पद के लिए पूर्णकालिक स्नातक डिग्री, MBA या मास्टर डिग्री की आवश्यकता है। विस्तृत जानकारी अधिसूचना में देखी जा सकती है।

आयु सीमा (30 नवंबर 2025 तक)

CSA, PO और IT ऑफिसर: 21 से 32 वर्ष।
मैनेजर IT और रिस्क (Grade-II): 25 से 35 वर्ष।
CA / मैनेजर-लॉ (Grade-II): 25 से 40 वर्ष।
आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को बैंक के नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क और चयन प्रक्रिया

क्लर्क (CSA) पद के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये रखा गया है, जबकि प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) और स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के लिए शुल्क 1500 रुपये है। शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किया जाएगा।

उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में होगा: लिखित परीक्षा, साक्षात्कार (Interview) और दस्तावेज सत्यापन। जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा पास करेंगे, उन्हें अगले चरण के लिए बुलाया जाएगा। विस्तृत जानकारी और आवेदन लिंक के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://www.nainitalbank.bank.in/ पर विजिट कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर: यह खबर उपलब्ध भर्ती सूचना पर आधारित है। अंतिम एवं विस्तृत जानकारी के लिए नैनीताल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी अधिसूचना मान्य होगी।