जयपुर, डेस्क रिपोर्ट। सरकारी नौकरी (Government Jobs 2022) करने के इच्छुक युवाओं को राजस्थान सरकार एक मौका दे रही है। राजस्थान सरकार ने लाइव स्टॉक असिस्टेंट (पशुधन सहायक) के 1136 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ये भर्ती राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) के माध्यम से की जाएगी। आवेदन करने की अंतिम रतीख 17 अप्रैल है। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर विजिट किया है।
महत्वपूर्ण तारीखें
भर्ती प्रक्रिया शुरू होने की तारीख – 19 मार्च 2022
आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख – 17 अप्रैल 2022
फ़ीस जमा करने की अंतिम तारीख 17 अप्रैल 2022
RSMSSB लाइव स्टॉक असिस्टेंट लिखित परीक्षा तारीख – 04 जून 2022
आवश्यक योग्यता
RSMSSB लाइव स्टॉक असिस्टेंट पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास फिजिक्स, कैमेस्ट्री, बायोलॉजी विषय के 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण अथवा हॉर्टिकल्चर, एनिमल हसबेंडरी और बायोलॉजी विषय के 12 वीं परीक्षा उत्तीर्ण का सर्टिफिकेट होना चाहिए। इसके अलावा राजस्थान सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से लाइव स्टॉक असिस्टेंट की एक से दो साल की ट्रेनिंग का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।
आवेदन शुल्क
सामान्य आवेदक के लिए 450 रुपयर आवेदन शुल्क लगेगा और OBC/EWS के लिए 350 रुपये आवेदन शुल्क लगेगा वहीं SC/ST/PH के लिए 250 रुपयर आवेदन शुल्क लगेगा।
आयुसीमा
RSMSSB लाइव स्टॉक असिस्टेंट पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के आवेदकों को नियमानुसार आयुसीमा में छूट दी जाएगी।