Government Teacher Recruitment : युवाओं के लिए झारखंड में सरकारी शिक्षक बनने का सुनहरा मौका है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने 3120 PGT/ TGT पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 5 अप्रैल से शुरू होने जा रही है जो 4 मई तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार आयोग की अधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।
Teacher Recruitment 2023
कुल पद– 3120
पदों का विवरण
- 2855 पद रेगुलर वैकेंसी
- 265 पद बैकलॉग
- 2,855 पदों में से 2,137 पदों पर सीधी नियुक्ति होगी, जबकि 718 पदों पर सीमित परीक्षा (कार्यरत TGT शिक्षकों के लिए) होगी।
- बैकलॉग के 265 पदों में से 204 पदों पर सीधी नियुक्ति दी जाएगी और 61 पदों पर सीमित भर्ती होगी।
आयु सीमा – उम्मीदवार की आयु कम से कम 21 साल होनी चाहिए, वही अधिकतम आयु सीमा 40 साल रखी गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी।
योग्यता- कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ पीजी की डिग्री होनी चाहिए। बीएड भी किया होना चाहिए।
आवेदन शुल्क – टीजीटी और पीजीटी भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है,लेकिन झारखंड के एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 50 रुपये है। राज्य के ऐसे अभ्यर्थी जो 40 फीसदी या इससे अधिक दिव्यांग हैं उनके लिए आवेदन फ्री है।
चयन प्रक्रिया – विभाग की ओर से इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।परीक्षा 400 अंक की होगी। इसमें सामान्य ज्ञान और हिंदी भाषा से 100 अंक के सवाल और जिस विषय में नियुक्ति होनी है, उससे 300 अंक के सवाल आएंगे।सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय होंगे। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं रहेगी।
वेतनमान – चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल-8 के अनुसार 47,600 से 1,51,000 रुपये के बीच मासिक वेतन दिया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट website-https://www.jssc.nic.in/ पर जाएं।
- अब आपको PGTTCE-2023 के एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब यहां आपको मांगी गईं जरूरी डिटेल्स भरनी होंगी और रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को आगे बढ़ाना होगा।
- अपना एप्लिकेशन फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट करने के बाद आपको अपने फोन/ ईमेल पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड प्राप्त होगा।
- अब दिए गए क्रेडेंशियल्स के साथ फिर से लॉगिन करें और आधिकारिक वेबसाइट पर दिए दिशा-निर्देशों के साथ पूरी आवेदन प्रक्रिया को फाइनल रूप दें।