Teacher Recruitment 2022: 1200 से ज्यादा पदों पर निकली शिक्षकों की भर्ती, अच्छी सैलरी, ऐसे करें एप्लाई, जानें आयु-पात्रता और नियम

प्रिंसिपल पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष एवं न्यूनतम 32 वर्ष है। जबकि अन्य पदों के लिए यह न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 38 वर्ष है। आरक्षण के नियमानुसार आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।

Teacher Recruitment 2023  : ओडिशा में संचालित होने वाले आर्दश विद्यालयों में विभिन्न विषयों के लिए शिक्षकों के 1,000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है, इसके आवेदन की प्रक्रिया 7 मार्च से शुरू हो गई है और अंतिम तिथि 6 अप्रैल है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट oav.edu.in पर जाकर भर्ती के लिए फॉर्म भर सकते है।वही यूपी के अटल आवासीय विद्यालयों में 216 पदों पर शिक्षकों की भर्ती निकली है। प्रदेश के सभी 18 मंडलों में संचालित अटल आवासीय विद्यालयों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आखरी तारीख 31 मार्च है। लखनऊ में गोमती नगर स्थित अटल आवासीय विद्यालय समिति के मुख्‍यालय से यह आवेदन मांगे गए हैं।

Odisha Teacher Recruitment 2023

कुल पद- 1010

आयु सीमा– प्रिंसिपल पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष एवं न्यूनतम 32 वर्ष है। जबकि अन्य पदों के लिए यह न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 38 वर्ष है। आरक्षण के नियमानुसार आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।

योग्यता- सभी पदों के लिए विषयों के अनुसार अलग-अलग शैक्षिक योग्यता निर्धारित की गई है, जिसकी पूरी जानकारी आप नोटिफिकेशन पर जाकर चेक कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया – उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा, इंटरव्यू एवं पर्फार्मेंस टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा।

महत्वपूर्ण तिथियां – आवेदन की प्रक्रिया 7 मार्च से शुरू हो गई है और आखिरी तारीख 6 अप्रैल 2023 है।जबकि, आवेदन शुल्क का भुगतान करने की आखिरी तारीख 8 अप्रैल 2023 है।

वेतनमान – प्रिंसिपल को 67,700 रुपए प्रतिमाह, पीजीटी टीचर को 47,600 रुपये प्रतिमाह और टीजीटी टीचर को 44,900 रुपये मिलेगी।

UP Teacher Recruitment 2023

कुल पद- 216

पदों का विवरण

  1. प्रशासनिक अधिकारी पद 18
  2. शिक्षक पद 198

आयु सीमा- प्रशासनिक अधिकारी के लिए आयु सीमा 50 वर्ष है, वहीं, शिक्षकों की अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष तय है।

वेतनमान- सभी पद एक वर्ष के लिए संविदा पर होंगे। प्रशासनिक अधिकारियों को प्रति माह 1.05 लाख रुपये वेतन और शिक्षकों को प्रतिमाह 62 हजार रुपये मानदेय दिया जाएगा।

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन- इच्‍छुक लोग अटल आवासीय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट upbocw.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।  ऑफलाइन आवेदन नहीं लिए जाएंगे।  recruitment.atalvidyalaya.org पर भी जाकर 31 मार्च 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।

इन पदों पर होगी भर्ती

टीजीटी हिन्‍दी, टीजीटी अंग्रेजी, टीजीटी गणित, टीजीटी विज्ञान, टीजीटी सामाजिक अध्‍ययन, टीजीटी पीईटी पुरुष/महिला, कला शिल्‍प टीजीटी. टीजीटी संगीत, टीजीटी कंप्‍यूटर और टीजीटी संस्‍कृत।