IOCL Vacancy 2022 : यहाँ 43 पदों पर निकली है भर्ती, जानें आयु-पात्रता, 16 जून से पहले करें आवेदन

Amit Sengar
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। अगर आप सरकारी नौकरी (Government Job 2022) पाने की इच्छा रखते हैं तो यह खबर आपके लिए यह बेहतरीन अवसर है, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Indian Oil Corporation Limited) ने Senior Medical Officer (SMO) & Additional Chief Medical Officer (ACMO) पदों के लिए भर्ती प्रकाशित की है, योग्य उम्मीदवार इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL Vacancy 2022) की आधिकारिक वेबसाइट www.iocl.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन देख सकते हैं इन पदों पर भर्ती के आवेदन की तारीख 30 मई से शुरू होकर अंतिम तारीख 16 जून 2022 तक है।

यह भी पढ़े…कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, होगा बकाए एरियर्स का भुगतान, खाते में आएगी मोटी राशि, 450 करोड़ रुपए होंगे वितरित

पदों का नाम –
सीनियर मेडिकल ऑफिसर (एसएमओ)
अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एसीएमओ)

पदों की संख्या – 43 पद

यह भी पढ़े…Indore News : तांत्रिक विद्या से रुपए डबल करने का लालच पड़ा महँगा, आरोपी पैसे लेकर फरार, पुलिस ने पकड़ा

योग्यता – इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास Diploma/ Post Graduation/ MD/MS या इसके सामान उपाधि होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।

आयु सीमा – उम्मीदवार की आयु 35 – 50 वर्ष तक होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया – पर्सनल इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, में परफॉरमेंस के अनुसार इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा।

यह भी पढ़े…Xiaomi 12S Pro पर कंपनी कर रही है काम, स्मार्टफोन के खासियत से हट चुका है पर्दा, जाने यहाँ

वेतनमान – इस Govt Job में सैलेरी –

SMO Salary: ₹60,000/- to ₹1,80,000/-
ACMO Salary: ₹90,000/- to ₹2,40,000/-

आवेदन प्रक्रिया – इस रोजगार के लिए आपको आवेदन Offline करना होगा आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

आवेदन शुल्क (Application Fees)
Gen/OBC/EWS: ₹300/-
SC/ST/PWD/Ex-s: ₹0/-


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News