MP College : शासकीय कॉलेजों में प्रिंसिपल प्रोफेसर की कमी, हजारों पद रिक्त, जल्द हो सकती है नियुक्ति, शिक्षा व्यवस्था प्रभावित

MP College Recruitment : मध्य प्रदेश में नई एजुकेशन पॉलिसी लागू कर दी गई है। इसके 2 साल पूरे होने के बाद भी अब तक यूजी कॉलेजों में प्रोफेसर सहित प्रिंसिपल्स के पद खाली है। रिक्त पद होने की वजह से एक तरफ जहां पढ़ाई में नुकसान हो रहा है। वहीं कई कोर्स भी इस वजह से प्रभावित हो रहे हैं।

प्रदेश के यूजी कॉलेज में प्रिंसिपल के 96% पद रिक्त है। इसके अलावा कोई प्रोफेसर भी रिक्त पद पर भी भर्ती होनी है। इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रोफेसर और प्रिंसिपल के कई पद रिक्त है।इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रिंसिपल के रिक्त पद होने की वजह से कॉलेज के सीनियर ऑफिसर को इंचार्ज बनाया गया है। जिसका सीधा सीधा असर बच्चों की कक्षा पर पढ़ रहा है। बच्चे की शिक्षा प्रभावित हो रही है और शिक्षक भी कक्षा नहीं ले पा रहे हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi