भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission Recruitment 2022) मध्य प्रदेश में सरकार नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मध्य प्रदेश शासन के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश द्वारा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं उपयंत्री सिविल के 1255 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। उम्मीदवार ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।आवेदन की प्रक्रिया 16 नवंबर से शुरू होगी और आवेदन की लास्ट डेट 12 दिसंबर 2022 है।
NHM Recruitment 2022
कुल पद-1200
आयु सीमा-उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 21 से 43 वर्ष निर्धारित की गई है।
योग्यता- बायोलॉजी, केमिस्ट्री तथा फिजिक्स के साथ हायर सेकेंडरी (12th) पास महिलाएँ।मध्य प्रदेश सरकार द्वारा संचालित सहायक नरसिंह मिडवाइफ प्रशिक्षण केंद्र से महिला बहुउद्देशीय कार्यकर्ता सहायक नर्सिंग मिडवाइफ का 2 वर्ष का प्रशिक्षण पाठ्यक्रम उत्तीर्ण । मध्य प्रदेश नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल का रजिस्ट्रेशन ।
वेतनमान- मासिक मानदेय ₹12000 प्रतिमाह रखा गया है।
MP NHM SUB ENGINEER RECRUITMENT
कुल पद-55
पद का नाम- संविदा उपयंत्री सिविल
शैक्षणिक योग्यता– सिविल इंजीनियरिंग में तीन व डिप्लोमा अथवा सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन अथवा समकक्ष है।
आयु सीमा- आयु सीमा 21 से 43 वर्ष निर्धारित की गई है।
आवेदन की डेट- आवेदन के लिए लिंक 14 नवंबर से ओपन हो जाएंगी। इसकी लास्ट डेट 9 दिसंबर रहेगा।
LINK
http://www.nhmmp.gov.in/WebContent/Vacancy/20221109165940024_anm%20adv-7839%20date%209-11-2022.pdf