MPESB MPPEB Recruitment 2023 : मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा समूह -2 (उप-समूह-4) सहायक सम्परिक्षक, पटवारी, एवं अन्य पदों हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा – 2022 पर ताजा अपडेट है। मंडल ने उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्जन कराने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है।ऑनलाइन प्रश्न एवं उत्तर कुंजी प्राप्त करने के लिए कृपया ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें अथवा esb.mp.gov.in पर क्लिक करें। इस डायरेक्ट लिंक के माध्यम से आप ऑफिशल वेबसाइट के उस URL रीडायरेक्ट हो जाएंगे जहां पर अपने रोल नंबर एवं TAC कोड की मदद से लॉगिन कर सकते हैं।
3 मई तक पेश कर सकते है आपत्ति
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल द्वारा अभ्यावेदन की अंतिम तारीख बढ़ाने के संबंध में कोई आधिकारिक दस्तावेज जारी नहीं किया गया है, परंतु ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर पॉपअप नोटिफिकेशन में “ऑनलाइन प्रश्न उत्तर पर आक्षेप – समूह -2 (उप-समूह-4) सहायक सम्परिक्षक, पटवारी, एवं अन्य पदों हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा – 2022 (संशोधित अंतिम तिथि 03/05/2023)” डिस्प्ले हो रहा है, ऐसे में साफ है कि अभ्यावेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है।
जानें आवेदन शुल्क और डिटेल्स
एमपी पटवारी भर्ती परीक्षा की आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अब इस पर 3 मई तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। जबकि पहले अंतिम तिथि 1 मई थी। उम्मीदवारों को यदि किसी प्रश्न अथवा उसके उत्तर पर आपत्ति है तो ₹50 चैलेंज फीस के साथ अपना अभ्यावेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। ESB द्वारा प्रश्न-पत्र में त्रुटीपूर्ण प्रश्नों के साथ-साथ परीक्षार्थियों से प्राप्त ऑनलाइन अभ्यावेदनों पर विचार उपरान्त मूल्यांकन हेतु अंतिम “की”(अंतिम उत्तर) तेयार की जायेगी।इसके तहत 3555 पदों पर भर्ती की जानी है।