MP Recruitment, MP Government jobs : एमपी के युवाओं के लिए बड़ी खबर है। यदि आप भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो कई पदों पर निकली भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। 500 से अधिक पदों पर होने वाले इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वहीं उम्मीदवार 21 अगस्त तक इन पदों पर आवेदन की पात्रता रखेंगे।
मध्यप्रदेश के देवास में बैंक नोट प्रेस में सुपरवाइजर जूनियर ऑफिस असिस्टेंट सहित 111 पदों पर भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जा रही है। उम्मीदवार 21 अगस्त तक ऑनलाइन अप्लाई करने की पात्रता रखेंगे। इसके लिए परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन तरीके से किया जाएगा।
शैक्षणिक योग्यता
शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों का दसवीं पास होने के साथ ही आईआईटी, डिप्लोमा, बी टेक पास होना अनिवार्य है।
आयु
वही इन पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष की अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है
पदों की जानकारी
जिन पदों पर भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जा रही है, उनमें सुपरवाइजर के 8 पद होने के साथ ही सुपरवाइजर कंट्रोल के 35 सुपरवाइजर इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के एक पद, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के 4 पद जबकि जूनियर प्रिंटिंग टेक्निशियन के 27 और जूनियर कंट्रोल टेक्नीशियन के 45 पद निर्धारित किए गए हैं।
आवेदन फीस
आवेदन फीस की बात की जाए तो अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस सहित ओबीसी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹600 निर्धारित की गई है जबकि sc-st दिव्यांग उम्मीदवारों को ₹200 आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे।
वेतन
वही परीक्षा और देश के आधार पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जाएगा। इसके साथ ही उनके वेतन 27000 से 95000 तक हो सकते हैं।
आंगनबाड़ी केंद्रों में भी भर्ती
इसके अलावा मध्यप्रदेश में आंगनबाड़ी केंद्रों में भी भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जा रही है। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। मध्य प्रदेश महिला एवं बाल विकास विभाग में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी वर्कर के 385 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इन पदों पर भर्तियां इंदौर झाबुआ अलीराजपुर खंडवा बुरहानपुर में आयोजित की जाएगी।
इस भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन मोड में करना आवश्यक होगा। नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन पत्र के साथ जरूरी दस्तावेज 14 अगस्त तक एकत्रित बाल विकास परियोजना के कार्यालय में जमा कराना अनिवार्य होगा।
पदों पर भर्ती प्रक्रिया
आंगनवाड़ी वर्कर के 123 पद के अलावा आंगनवाड़ी हेल्पर के 246 पद और आंगनबाड़ी मिनी वर्कर के 16 पदों पर भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जा रही है।
शैक्षणिक योग्यता
शैक्षणिक योग्यता की बात की जाए तो कैंडिडेट का मान्यता प्राप्त विद्यालय से दसवीं पास करना अनिवार्य है।
आयु सीमा
वही उम्मीदवारों की आयु सीमा न्यूनतम 18 व अधिकतम 45 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी जबकि उम्मीदवारों का सिलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड में भी 88 पदों पर भर्ती
उम्मीदवारों के लिए मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड में भी 88 पदों पर भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जा रही है। सुपरवाइजर, मेंटेनर के अलावा अकाउंटेंट के पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए उम्मीदवार 31 अगस्त तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
पदों पर भर्ती प्रक्रिया
जिन पदों पर भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। उनमें संचालन पर्यवेक्षक के 26 पद के अलावा अनुरक्षक, मेंटेनर, पर्यवेक्षक, मेंटेनर स्टोरेज, अकाउंट सहित अनुरक्षक के पदों पर भर्ती होगी।
आयु सीमा
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा न्यूनतम 18 व अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
वही इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने जनरल ओबीसी के लिए आवेदन शुल्क ₹590 निर्धारित किए गए हैं जबकि एससी एसटी और ईडब्ल्यूएस के लिए ₹295 आवेदन शुल्क निर्धारित किए गए हैं।