MPPEB MPESB Recruitment 2023 : मध्य प्रदेश में युवाओं के लिए सरकारी नौकरी (sarkari Naukri 2023) पाने का आखरी मौका है। मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने समूह-5 के तहत स्टाफ नर्स, महिला बहुउद्देश्यीय कार्यकर्ता (ANM), सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी समेत 4852 पदों पर भर्ती निकाली है।आवेदन की प्रक्रिया जारी है और लास्ट डेट 29 मार्च है। एप्लिकेशन फॉर्म में संशोधन 3 अप्रैल 2023 तक कर सकते हैं। परीक्षा 17 जून 2023 में आयोजित की जाएगी। इच्छुक और योग्य अभ्यार्थी नीचे दी गई डिटेल्स देख सकते है या आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर विजिट कर सकते है ।
MPPEB Group 5 Recruitment 2023
कुल पद- 4852 पद
पदों का विवरण-
- स्टाफ नर्स- 131 पद
- ANM/मिडवाइफ- 2612 पद
- फार्मासिस्ट ग्रेड 2- 563 पद
- असिस्टेंट वेटरनेरी ऑफिसर- 747 पद
- लेबोरेटरी असिस्टेंट / तकनीशियन- 378 पद
- रेडियोग्राफ़र- 174 पद
- ड्रेसर- 155 पद
- अन्य विभिन्न पद- 92 पद
आयु सीमा- 18 से 40 साल होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को छूट दी जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी
योग्यता- 12वीं पास के साथ ही संबंधित विषय में डिप्लोमा या डिग्री होना चाहिए। स्टाफ नर्स पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से डिप्लोमा और फार्मासिस्ट पदों के लिए आवेदक के पास फार्मासिस्ट में डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए।
- स्टाफ नर्स- उम्मीदवारों को जीव विज्ञान / बीएससी नर्सिंग के साथ 10+2 पास होना चाहिए साथ ही नर्स के रूप में पंजीकृत भी होना चाहिए।
- ANM/मिडवाइफ- उम्मीदवारों को बायोलॉजी/मिडवाइफरी कोर्स के साथ 10+2 होना चाहिए।
- फार्मासिस्ट ग्रेड 2- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से फार्मेसी में डिप्लोमा/डिग्री होनी चाहिए।
- असिस्टेंट वेटरनेरी ऑफिसर- उम्मीदवारों को कक्षा 12वीं में बायोलॉजी विषय के साथ पास होना चाहिए, साथ संबंधित विषय में डिप्लोमा होना चाहिए।
- लेबोरेटरी असिस्टेंट / तकनीशियन- बायोलॉजी विषय के साथ कक्षा 12वीं पास होने के साथ संबंधित विषय में डिप्लोमा होना चाहिए।
- रेडियोग्राफ़र- साइंस विषय के साथ 12वीं पास होने के साथ रेडियोग्राफी में डिप्लोमा होना चाहिए।
- ड्रेसर- किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 12वीं पास होने के साथ ड्रेसर का नॉलेज होना चाहिए।
आवेदन शुल्क- सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 500 रुपए देना होगा। जबकि आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को 250 रुपए शुल्क के रुपए में देना होगा।
वेतनमान-अलग अलग पदों के लिए अलग अलग सैलरी तय की गई है।
- स्टाफ नर्स- 28700 -91300 रुपये
- ANM/मिडवाइफ- 22100 -70000 रुपये
- फार्मासिस्ट ग्रेड 2- 25300 -80500 रुपये
- असिस्टेंट वेटरनेरी ऑफिसर- 25300 -80500 रुपये
- रेडियोग्राफ़र- 28700 -91300 रुपये
- ड्रेसर- 19500 -62000 रुपये
चयन प्रक्रिया- आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा। परीक्षा का पैटर्न और सिलेबस आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगा।
दो पाली में होगी परीक्षा- परीक्षा की तारीख 17 जून 2023 को दो पालियों में होगी। एडमिट कार्ड की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट पर कर दी जाएगी। पहला पेपर सुबह 9 बजे से 11 बजे तक और दूसरा दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक होगा। परीक्षा में कुल 100 नबरों के प्रश्न पूछे जाएंगे।
परीक्षा पैटर्न- 100 अंकों के पेपर में जनरल नॉलेज और टेक्निकल विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे। जनरल नॉलेज में सामान्य ज्ञान, सामान्य हिन्दी, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य गणित, सामान्य कम्प्यूटर ज्ञान, सामान्य अभिरूचि के प्रश्न पूछे जाएंगे। जो 25 अंकों का होगा, वहीं टेक्निकल से 75 अंकों के सवाल होंगे। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें।
ऐसे करें आवेदन
- अभ्यर्थी सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं।
- फिर होम पेज पर दिए आवेदन पर क्लिक करें.
- अब मांगी गई जानकारी को भरें।
- अब एजुकेशन और डाक्युमेंट को अपलोड करें।
- अब आवेदन फीस का भुगतान करें।