MPPSC 2023 : एमपीपीएससी के उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण सूचनाएं हैं। दरअसल एक बार फिर से विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जारी नोटिफिकेशन के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए प्रक्रिया 9 मई से शुरू होगी। वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 जून रखी गई है।
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा टैक्सेशन असिस्टेंट के खाली पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। कुल 100 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए नवीन जानकारी दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार एमपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकेंगे।
महत्वपूर्ण तारीख
- आवेदन की शुरुआत तिथि : 09 मई 2023
- आवेदन की अंतिम तिथि : 8 जून 2023
आवेदन शुल्क
- आवेदन शुल्क मध्य प्रदेश के सभी उम्मीदवारों के लिए ₹500
- एससी, एसटी, ओबीसी और पीडब्ल्यूडी के लिए 250 रुपए
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान संस्थान से कॉमर्स में ग्रेजुएट की डिग्री होने अनिवार्य है।
आयु सीमा
न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष, अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है।
वेतनमान
उम्मीदवारों के लिए 3600 ग्रेड पे के तहत ₹9300 से लेकर 34800 रूपए वेतनमान तय किए गए हैं।
शुल्क वापसी की अवधि में संशोधन
आयुष विभाग मध्यप्रदेश द्वारा विभिन्न विषयों के व्याख्याताओं के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए आवेदन के शुल्क वापसी की अवधि में संशोधन किया गया है। इसके लिए सूचना जारी की गई है। जारी सूचना के तहत आयोग द्वारा व्याख्याताओं के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए विज्ञापन 25 नवंबर 2020 को आयोग की वेबसाइट पर जारी किया गया था। जिसके बाद 17 फरवरी 2023 को शुद्धि पत्र जारी करते हुए आवेदकों के फॉर्म को निरस्त कर दिया गया।
इसके लिए शुल्क वापसी की सुविधा 1 मार्च 2023 से 15 मार्च 2023 तक रखे जाने की सूचना दी गई थी। संशोधित करते हुए कहा गया है कि आवेदक द्वारा उक्त पदों की पूर्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन किया गया था, उन्हें शुल्क वापसी 7 मार्च 2023 से 22 मार्च 2023 तक आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य होगा। बाकी की शर्तें यथावत रहेगी।
सहायक प्रबंधक के पद के इंटरव्यू आयोजन संबंधित सूचना
इसके अलावा सहायक प्रबंधक के पद के इंटरव्यू आयोजन संबंधित सूचना के लिए भी विज्ञप्ति जारी की गई है। जारी विज्ञप्ति के तहत लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत सहायक प्रबंधक के कुल 63 पदों पर विज्ञापन जारी किया गया था। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 13 दिसंबर 2021 निर्धारित की गई थी।
सहायक प्रबंधक पद के इंटरव्यू आयोग कार्यालय में 20 मार्च को आयोजित किए जाने सुनिश्चित किया गया है। इसके लिए आवेदकों के साक्षात्कार पत्र आयोग की वेबसाइट पर 10 मार्च से डाउनलोड किए जा सकेंगे। इंटरव्यू के लिए आमंत्रित आवेदकों को निर्देश दिया गया है कि इंटरव्यू वाले दिन सुबह 9:00 बजे आयोग कार्यालय में अपनी उपस्थिति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें।
[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”433347″ /]
[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”433348″ /]
[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”433349″ /]