MPPSC 2023, MPPSC Recruitment : एमपीपीएससी के उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण सूचना हैं। चिकित्सा अधिकारी परीक्षा के लिए इंटरव्यू की तारीख तय कर दी गई है। इसके साथ ही राज्य वन सेवा परीक्षा के लिए विज्ञापित पदों का पुनरीक्षित रिक्ति विवरण जारी किया गया है। शाखा अधिकारी संपदा प्रबंधन के पद हेतु उम्मीदवार निरस्त किए जाने से संबंधित सूचना भी जारी कर दी गई। वही आयुर्वेद होम्योपैथी और यूनानी चिकित्सा अधिकारी परीक्षा के लिए अभिलेख आयोग को प्रस्तुत करने संबंधित विज्ञप्ति भी जारी की गई है। इसके अलावा राज्य वन सेवा परीक्षा 2019 के लिए आयोजित हुए परीक्षा की चयन सूची और प्राप्तांक सूची जारी कर दी गई है। उम्मीदवार इसे एमपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट से जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
राज्य वन सेवा परीक्षा 2019 : मुख्य चयन सूची जारी
राज्य वन सेवा परीक्षा 2019 के तहत विज्ञापित पदों का पुनरीक्षित रिक्ति विवरण जारी किया गया है। इसके साथ ही राज्य वन सेवा परीक्षा 2019 की चयन सूची भी जारी की गई है। इसके लिए कुल 6 पदों पर भर्ती प्रक्रिया आयोजित की गई थी। जिसके बाद 13 जून को इंटरव्यू आयोजित किया गया था। वही इंटरव्यू के बाद एक बार फिर से मुख्य चयन सूची जारी की गई है । जिसमें अभ्यर्थियों का चुनाव कर लिया गया है। साथ ही उनकी प्राप्तांक सूची भी जारी की गई है। उम्मीदवारों की सुविधा के लिए यहां लिंक उपलब्ध कराई जा रही है।
[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”473714″ /]
[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”473715″ /]
[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”473716″ /]
चिकित्सा अधिकारी 2022 के पदों के इंटरव्यू तिथि तय
चिकित्सा अधिकारी 2022 के पदों के इंटरव्यू के संबंध में विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। कुल 1456 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए इंटरव्यू की तारीख की घोषणा की गई है। इंटरव्यू का आयोजन दो सत्रों में किया जाएगा। इंटरव्यू आयोग कार्यालय में 7 जुलाई 2023 से आयोजित होगी। प्रथम सत्र सुबह 9:00 बजे से शुरू होंगे जबकि द्वितीय सत्र अपराहन 12:00 बजे से शुरू होगा। इसके लिए उम्मीदवार 30 जून 2023 से इंटरव्यू कॉल लेटर डाउनलोड कर सकेंगे।
[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”473718″ /]
शाखा अधिकारी संपदा प्रबंधक के लिए उम्मीदवारी निरस्त
इधर एमपीपीएससी द्वारा शाखा अधिकारी संपदा प्रबंधक के लिए उम्मीदवारी निरस्त किए जाने संबंधित सूचना जारी की गई है। कुल 11 पदों पर निकली भर्ती के लिए कई उम्मीदवारों के विभिन्न कारणों से उनकी उम्मीदवारी को निरस्त कर दिया गया है। कुल 5 उम्मीदवारों की उम्मीदवारी निरस्त की गई है। अभिलेख प्राप्ति की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2022 एक आवेदक के अभिलेख आयोग कार्यालय को प्राप्त होने की वजह से उनकी उम्मीदवारी निरस्त की गई है। जिसके साथ ही चार अन्य उम्मीदवारों की उम्मीदवारी निरस्त किए जाने संबंधित कारण बताया गया है कि विभागीय अभिमत और विज्ञापन अनुसार शैक्षणिक अहर्ता आधारित नहीं होने की वजह से उनकी उम्मीदवारी निरस्त की जा रही है।
[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”473719″ /]
आयुर्वेद, होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी : अभिलेख प्रस्तुत करने विज्ञप्ति जारी
आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी चिकित्सा अधिकारी परीक्षा में आवेदक द्वारा अभिलेख आयोग को प्रस्तुत करने संबंधित विज्ञप्ति भी जारी की गई है। जारी विज्ञप्ति के तहत आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी के लिए लिखित परीक्षा परिणाम जारी करने की तिथि 6 जून 2023 थी। वही आयोग कार्यालय में अभिलेख प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 26 जून 2023 निर्धारित की गई है जबकि होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी के लिए अभिलेख 23 जून तक आयोग कार्यालय में उपस्थित करना अनिवार्य होगा। वही यूनानी चिकित्सा अधिकारी के लिए 20 जून तक अभिलेख आयोग कार्यालय पहुंचने चाहिए। इसके लिए कुल 768 पदों पर भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जा रही है।
[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”473720″ /]