MPPSC 2023 : एमपीपीएससी की उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण सूचना है। आयोग द्वारा परीक्षा की चयन सूची सहित प्राप्तांक सूची जारी कर दी गई है। कुल 87 प्रतिशत भाग पर रिजल्ट की घोषणा की गई है। इसके लिए विभिन्न पदों पर भर्ती प्रक्रिया आयोजित की गई थी। वही 17 अगस्त 2022 को विज्ञापन जारी किया गया था। जिसके बाद समय-समय पर इसमें शुद्धि पत्र आदि भी जारी किए गए थे।
चयन सूची जारी
वही लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग द्वारा नाक कान गला विशेषज्ञ (ENT Specialist) के पद पर भर्ती हेतु परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसके लिए इंटरव्यू 19 अप्रैल 2023 को आयोजित किए गए थे। अब इसके लिए चयन सूची जारी कर दी गई है। चयन सूची के विज्ञापित पदों के 87 प्रतिशत मुख्य भाग पर यह सूची जारी की गई है जबकि 13% प्राविधिक भाग पद विभाजन विज्ञापित रखा गया है।
कुल 21 पदों पर भर्ती
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 21 पदों पर भर्ती निकाली गई थी। ENT विशेषज्ञ के लिए अनारक्षित के 6 पद, अनुसूचित जाति के 3, अनुसूचित जनजाति के 4 और अति पिछड़ा वर्ग के 2 सहित ईडब्ल्यूएस के 1 पद पर भर्ती प्रक्रिया आयोजित की गई थी।
प्रक्रिया पूरी होने के बाद एमपीपीएससी द्वारा चयन सूची-प्राप्तांक सूची जारी की गई है। उम्मीदवार ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर उसे डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि उम्मीदवारों की सुविधा के लिए लिंक यहां उपलब्ध कराई जा रही है।
प्राप्तांक सूची के लिए यहां करें क्लिक
[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”454821″ /]
चयन सूची के लिए यहां करें क्लिक
[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”454822″ /]