MPSC : 588 पदों पर निकली है भर्ती, जानें नियम-पात्रता, 29 जुलाई लास्ट डेट

Amit Sengar
Published on -
NABARD Recruitment 2023

पुणे,डेस्क रिपोर्ट। युवाओं के लिए महाराष्ट्र में सरकारी नौकरी (Government Jobs 2022) पाने का बेहतरीन मौका है। महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (Maharashtra Public Service Commission) ने ग्रुप बी के 588 पदों भर्ती निकाली है, जिसके आवेदन की प्रक्रिया 16 जुलाई से जारी है और 29 जुलाई लास्ट डेट है। योग्य उम्मीदवार महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC Vacancy 2022) की आधिकारिक वेबसाइट mpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन देख सकते हैं।

MPSC Recruitment 2022

कुल पद – 588 पद

पदों के नाम
फॉरेस्ट गार्ड, ग्रुप बी
कृषि अधिकारी, ग्रुप ए
कृषि अधिकारी, ग्रुप बी
कृषि अधिकारी, ग्रुप बी जूनियर
असिस्टेंट इंजीनियर, आर्किटेक्चर, ग्रुप ए, कैटेगरी-2

यह भी पढ़े…Amitabh Bachchan ने कहा ‘फैशन रिपीट,’ शेयर की ये पुरानी फोटो

योग्यता :- आवेदन करने के लिए कैंडिडेट ग्रेजुएट Graduation/ Engineering/ B.Pharm/ पास होना जरूरी है। साथ ही उसे मराठी भी आनी चाहिए।

वेतनमान – इस Govt Job में सैलेरी –

फॉरेस्ट गार्ड, ग्रुप बी: ₹41800 – ₹132300/- प्रति माह
कृषि अधिकारी, समूह ए: ₹2056100 – ₹207500/- प्रति माह
कृषि अधिकारी, ग्रुप बी: ₹41800 – ₹132300/- प्रति माह
कृषि अधिकारी, ग्रुप बी जूनियर: ₹41800 – ₹132300/- प्रति माह
असिस्टेंट इंजीनियर, आर्किटेक्चर, ग्रुप ए, कैटेगरी-2: ₹2056100 – ₹207500/- प्रति माह

यह भी पढ़े…हॉरमोनल बैलेंस से लेकर PCOD तक इन बीमारियों को ठीक करते है ये 4 Seeds, जानें फायदे

आवेदन शुल्क – सामान्य और अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को 394 रुपये ऑनलाइन आवेदन शुल्क देना होगा जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 297 रुपये का भुगतान करना होगा।

चयन प्रक्रिया –
परीक्षा पैटर्न :- एमपीएससी ग्रुप बी पदों पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन तीन चरणों की परीक्षा के बाद होगा। इंटरव्यू, प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, में परफॉरमेंस के अनुसार इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News