AIIMS Recruitment 2024: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। बिलासपुर और नागपुर एम्स ने 200 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है। एक तरफ बिलासपुर एम्स ने सीनियर रेजिडेंट (गैर-शैक्षणिक) के 123 पदों के लिए भर्ती निकाली है। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बिलासपुर की ऑफिशियल वेबसाइट aiimsbilaspur.edu.in पर जाकर 14 नवंबर से पहले आवेदन कर सकते हैं।
नागपुर एम्स में सीनियर रेजिडेंट के 98 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है।इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी निर्धारित अंतिम तिथि 9 दिसंबर 2024 तक आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। इसके बाद अभ्यर्थियों को ऑफलाइन आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भरकर इंटरव्यू के दिन अपनी उपस्थिति दर्ज करवानी होगी। इस भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों का टेन्योर 3 वर्ष का रहेगा।
Bilaspur AIIMS Recruitment 2024
कुल पद: 123
आयु सीमा: उम्मीदवार की अधिकतम आयुसीमा 45 वर्ष (17 दिसंबर 2024 को) होनी चाहिए, तभी वे आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता: उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में एमसीआई मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमडी/एमएस/डीएनबी या समकक्ष पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क: एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: 500 + 18% जीएसटी (₹590), सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: 1000 + 18% जीएसटी (₹1180), पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क: कोई शुल्क नहीं
सैलरी: इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 56,100 रुपये से 67,700 रुपये प्रतिमाह (लेवल-11) वेतनमान के साथ अन्य भत्ते दिए जाएंगे।
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन इंटरव्यू में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। इस दौरान उन्हें शैक्षणिक प्रमाणपत्र, अनुभव प्रमाणपत्र, श्रेणी प्रमाणपत्र, पासपोर्ट साइज फोटो आदि लेकर पहुंचना होगा।
जरूरी दस्तावेज
- डॉक्यूमेंट्स से संबंधित जानकारी
- शैक्षणिक प्रमाणपत्र (एमडी/एमएस/डीएनबी)
- अनुभव प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
- श्रेणी प्रमाणपत्र (एससी/एसटी/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस)
- फोटो और हस्ताक्षर
Nagpur AIIMS Recruitment 2024
कुल पद: 98
आयु सीमा: उम्मीदवार की अधिकतम आयुसीमा 45 वर्ष (9 दिसंबर 2024) होनी चाहिए, तभी वे आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता: अभ्यर्थी का संबंधित क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएट (NMC/ MCI/ MMC/ DCI) उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
आवेदन शुल्क: सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 500 और एससी/एसटी कैंडिडेट्स को 250 देना होगा लेकिन PwD को कोई शुल्क देना होगा।
चयन प्रक्रिया: इंटरव्यू
सैलरी: इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 67,700 रुपये प्रतिमाह वेतनमान के साथ अन्य भत्ते दिए जाएंगे।
जरूरी दस्तावेज: डिग्री, प्रमाण पत्र, अंकतालिका, आयु प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र आदि की स्व-सत्यापित फोटोकॉपी आवेदन की हार्ड कॉपी के साथ संलग्न की जा सकती है तथा साक्षात्कार के समय सत्यापन के लिए फोटोकॉपी के साथ मूल रूप में प्रस्तुत की जानी चाहिए।
वॉक-इन विवरण:
- साक्षात्कार तिथि: 12.12.2024
- रिपोर्टिंग समय: सुबह 09:00 बजे से 09:30 बजे तक
- साक्षात्कार स्थल: प्रशासनिक ब्लॉक, एम्स परिसर, मिहान, नागपुर- 441108