NEET UG 2024 Exam City Slip : नीट परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजी मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा यानी नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट की एग्जाम सिटी स्लिप घोषित कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है। वह अपना एग्जाम सिटी आधिकारिक वेबसाइट neet.ntaonline.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।
बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजी की प्रवेश परीक्षा भारत और विदेशों में स्थित 568 केंद्रों पर 5 मई 2024 को आयोजित की जाएगी। हर वर्ष की भांति इस साल भी एनटीए ने स्टूडेंट्स को उनके पहले चुने हुए शहरों में परीक्षा केंद्र आवंटित करने की कोशिश की है। माना जा रहा है कि एनटीए नीट एडमिट कार्ड 2024 अप्रैल के आखिरी हफ्ते तक आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर देगा।
गौरतलब है कि इस परीक्षा में बिना प्रवेश पत्र परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा, लिहाजा सभी उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड नीचे बताए तरीके से डाउनलोड कर लें। साथ ही परीक्षार्थी अपने साथ एक वैध पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं।
ऐसे चेक करें एग्जाम सिटी की स्लिप
- उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट neet.ntaonline.in पर जाएं।
- उसके बाद होमपेज पर नीट यूजी एग्जाम सिटी स्लिप लिंक पर क्लिक करें
- उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
- आपकी एग्जाम सिटी की स्लिप स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक और डाउनलोड करें।