UKSSSC Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए महत्वपूर्ण जानकारी है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की तरफ से विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 11 दिसंबर 2023 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार UKSSSC की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वहीं आयोग द्वारा भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2023 निर्धारित की गई है।
कुल पद- 236
पदों का विवरण
UKSSSC की तरफ से कुल 236 पदों के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू की गई है। जिसमें ट्रांसपोर्ट कांस्टेबल के 118 पद, एक्साइद कांस्टेबल के 100 पद, डिप्टी एक्साइज इंस्पेक्टर के 14 पद, हास्टल मैनेजर (ग्रेड 3) के 2 पद, हास्टल कीपर (महिला) के 2 पद शामिल हैं।
शैक्षणिक योग्यता
UKSSSC की तरफ से जारी विभिन्न पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं की डिग्री होनी चाहिए। वहीं आवेदन करने वाले उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को जरूर चेक कर लें।
आयु-पात्रता
UKSSSC ने विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग आयु वर्ग के उम्मीदवारों की मांग की है। हालांकि न्यूनतम आयु की 18 साल और अधिकतम आयु 42 साल निर्धारित की गई है।
आवेदन शुल्क
UKSSSC के द्वारा जारी विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित, राज्य के पिछड़े श्रेणी के उम्मीदवारों को 300 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा। जबकि राज्य के ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और पीएच श्रेणी के उम्मीदवारों को 150 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा।