High Court Stenographer Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए महत्त्वपूर्ण जानकारी है। ओडिशा हाई कोर्ट की तरफ से जूनियर स्टेनोग्राफर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 20 मई 2024 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट orissahighcourt.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं, इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 18 जून 2024 निर्धारित की गई है।
कुल पद- 35
पदों का विवरण
ओडिशा हाई कोर्ट में जूनियर स्टेनोग्राफर के कुल 35 खाली पदों को भरने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हुई है, जिसमें 12 पद महिला श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए हैं।
शैक्षणिक योग्यता
ओडिशा हाई कोर्ट में जूनियर स्टेनोग्राफर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों को 40 शब्द प्रति मिनट कंप्यूटर टाइपिंग और 80 शब्द प्रति मिनट शार्ट हैंड का ज्ञान होना चाहिए। वहीं, अधिक जानकारी के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार एक बार आधिकारिक नोटिफिकेशन को जरूर चेक कर लें।
आयु-पात्रता
जूनियर स्टेनोग्राफर के विभिन्न पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 32 साल निर्धारित की गई है। वहीं, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट देने का प्रावधान है, जिसके लिए वह आधिकारिक नोटिफिकेशन को एक बार जरूर देख लें।
आवेदन शुल्क
ओडिशा हाई कोर्ट में जूनियर स्टेनोग्राफर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले एससी और एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान की छूट प्रदान की गई है। वहीं अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 500 रूपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा। आपको बता दें शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रडिट कार्ड, यूपीआई के जरिए किया जा सकता है।