DSSSB Section Officer Recruitment 2024: सरकारी नौकरी का ख्वाब देखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) की तरफ से सेक्शन ऑफिसर के विभिन्न पदों पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 9 जनवरी 2024 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट sssb.delhi.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वहीं इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 फरवरी 2024 निर्धारित की गई है।
कुल पद- 108
पदों का विवरण
DSSSB द्वारा सेक्शन ऑफिसर हार्टीकल्चर के कुल 108 खाली पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई है। जिसमें दिल्ली नगर निगम के लिए 89 पद और नई दिल्ली नगर निगम परिषद् के लिए 19 पदों को भरा जाएगा।
शैक्षणिक योग्यता
DSSSB में सेक्शन ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एग्रीकल्चर से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
आयु-पात्रता
DSSSB की तरफ से शुरू नई दिल्ली नगर निगम परिषद् में सेक्शन ऑफिसर के विभिन्न पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम और अधिकतमय आयु 18 से 32 साल के बीच में होनी चाहिए। जबकि दिल्ली नगर निगम में सेक्शन ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम और अधिकतम आयु 18 से 27 साल के बीच में होनी चाहिए। वहीं अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन को जरूर चेक कर लें।
आवेदन शुल्क
DSSSB में सेक्शन ऑफिसर के विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए अनारक्षित, पिछड़ा, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा। जबकि एससी, एसटी और पीएच श्रेणी के उम्मदीवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान के लिए छूट दी गई है। आपको बता दें आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है।