बड़ी अपडेट, RRB JE स्टेज-2 भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित, पूरा शेड्यूल जारी, रेलवे ने उम्मीदवारों को दी ये 3 सलाह, देखें खबर

आरआरबी जेई सीबीटी-2 की तारीख घोषित हो चुकी है। रेलवे ने नोटिस जारी किया है। एडमिट कार्ड 4 दिन पहले जारी होगा। उम्मीदवारों को कुछ सलाह दी गई है। 

RRB JE 2025:  रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी जेई स्टेज 2 भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। इस संबंध में महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया गया है। जिसके मुताबिक जूनियर इंजीनियर डीएमएस और सीएमए इत्यादि पदों के लिए सीबीटी-2 आयोजन 22 अप्रैल 2024 मंगलवार को देशभर के विभिन्न शहरों में होगा। परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड में आयोजित की जाएगी।

रेलवे ने जूनियर इंजीनियर सीबीटी-2 एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड के लिए संभावित तारीख भी घोषित कर दी है। परीक्षा से 4 दिन पहले उम्मीदवार आरआरबी के क्षेत्रीय ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। वहीं एग्जाम सिटी स्लिप 10 दिन पहले जारी की जाएगी।

MP

उम्मीदवार रखें इन बातों का ख्याल 

  • एग्जाम हॉल में प्रवेश से पहले आधार ललिंक्ड बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन किया जाएगा।इसीलिए रेलवे ने उम्मीदवारों को ई-वेरीफाइड आधार का प्रिंट आउट या ओरिजिनल आधार कार्ड परीक्षा केंद्र पर लाने की सलाह दी है।
  • उम्मीदवारों को नौकरी फर्जी और भ्रामक जानकारी देने वाले दलालों से सतर्क रहने की सलाह रेलवे ने दी है। आरआरबी भर्ती कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट और मेरिट लिस्ट के आधार पर होती है।
  • रेलवे ने उम्मीदवारों को अपडेट्स के लिए किसी भी अन्य असत्यापित स्रोतों पर भरोसा न करने की सलाह दी है। अपडेट के लिए आरआरबी के ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें और इसपर ही भरोसा करें।

कितने पदों पर होगी भर्ती?

आरआरबी जेई स्टेज-1 भर्ती परीक्षा का आयोजन 16 और 18 दिसंबर को हुआ था। इस महीने की शुरुआत में परीक्षा की तारीख में संशोधन किया गया था। अब नई डेट घोषित हो चुकी है। स्टेज-2 परीक्षा 150 अंक की होगी। इसकी अवधि 2 घंटे होगी। स्टेज-1 में चयनित उम्मीदवार इसमें शामिल हो पाएंगे। इसके बाद दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। इस साल कुल 7951 पदों पर भर्ती होने वाली है।

ये रहा नोटिस 

CBT-2_ExamSchedule

About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News