Sarkari Naukari 2024: इंदौर नगर पालिका निगम ने तृतीया श्रेणी और संविदा के विभिन्न पदों पर भर्ती (IMC Recruitment 2024) निकाली है। रिक्त पदों की संख्या 306 है। आवेदन प्रक्रिया जारी है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 5 अगस्त 2024 तक ऑफलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति सहायक ग्रेड 3, लीडिंग फायरमैन, फायरमैन, समयपाल, माली प्रशिक्षित, सहायक राजस्व निरीक्षक, कैशियर, सफाई संरक्षक, सहायक अतिक्रमण अधिकारी, सहायक सामुदायिक अधिकारी समेत अन्य पदों पर की जाएगी। उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद भी आवेदन करने की सलाह दी जाती है।
योग्यता
विभिन्न पदों के लिए योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है। 5वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। सफाई संरक्षण पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का पांचवी पास होना अनिवार्य है। सहायक ग्रेड-3 पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। साथ ही उन्हें कंप्यूटर प्रचलन में सामान्य ज्ञान ही होना चाहिए। उपयंत्री पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए। योग्यता से संबंधित अतिरिक्त जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करें। आवेदक का मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
आयु सीमा
निर्धारित आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है। हालांकि आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट मिलेगी।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का वॉक इन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इंटरव्यू के दौरान ओरिजिनल दस्तावेजों का सत्यापन भी किया जाएगा। ग्रेड असिस्टेंट-3 समेत कुछ पदों के लिए स्किल एसेसमेंट का आयोजन भी किया जाएगा। इसके बाद ही फाइनल सिलेक्शन लिस्ट जारी की जाएगी।
ऐसे करें आवेदन
- पहले इंदौर नगर निगम के ऑफिशियल वेबसाइट imcindore.mp.gov.in पर जाएं।
- कैरियर सेक्शन में जाकर भर्ती के लिंक पर क्लिक करें।
- अब ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करें।
- सारी जानकारी सही-सही दर्ज करें। जरूरी दस्तावेजों को जोड़े।
- अच्छे से चेक करने के बाद आवेदन पत्र को सही पति पर भेजें।