Sarkari Naukari: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Steel Authority Of India) ने ट्रेनी पदों पर बम्पर भर्ती निकाली है। यदि आप अच्छी सैलरी के साथ नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह आपके लिए सुनहरा मौका साबित हो सकता है। कुल 341 पद रिक्त हैं। आवेदन प्रक्रिया जारी है। उम्मीदवार 18 मार्च 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं। 314 पदों (SAIL Recruitment) में 40% पोस्ट एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए रिजर्व है। वहीं 50% पदों पर अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों की भर्ती होगी।
योग्यता और आयु सीमा
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का दसवीं पास होना अनिवार्य होगा। साथ ही निर्धारित क्षेत्र में 3 वर्ष का डिप्लोमा होना भी जरूरी है। 18 वर्ष से लेकर 28 वर्ष आयु वर्ग के कैंडीडेट्स आवेदन कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया और वेतन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा (CBT मोड), स्किल टेस्ट और फिजिकल टेस्ट के आधार पर होगा। कंप्युटर बेस्ड टेस्ट में 100 प्रश्न पूछे पाएंगे, जिसे पूरा करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा। नियुक्ति के बाद करीब 38,000 रुपये वेतन मिलेगा। उम्मीदवारों को आधिकारिक अधिसूचना पढ़ने के बाद ही आवेदन करने की सलाह दी जाती है। sail recruitment notification
ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए जनरल/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी उम्मीदवारों को 500 रुपये और एससी/एसटी/ईएसएम/पीडब्ल्यूडीबी कैंडीडेट्स को 200 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करके आप भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट sail.co.in पर जाएं।
- “Career” सेक्शन में जाकर भर्ती नोटिफिकेशन पर क्लिक करें और इसे अच्छे से पढ़ें।
- Log in करें। नए यूजर हैं तो पहले रजिस्ट्रेशन करें।
- एप्लीकेशन फॉर्म को अच्छे से भरें। जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें।
- शुल्क का भुगतान करें। फॉर्म को जमा करें।
- भविष्य के संदर्भ में आवेदन पत्र का एक प्रिन्ट आउट निकाल कर रख लें।