SBI PO Result 2025: जो उम्मीदवार एसबीआई पीओ प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए थे, उनके लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अपना स्कोर चेक कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को रोल नंबर और जन्मतिथि की जरूरत पड़ेगी। चयनित उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में बैठ सकते हैं।
रिजल्ट में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, क्वालिफाइंग स्टेटस, कट-ऑफ, प्राप्त अंक इत्यादि जानकारी दी गई है। बता दें एसबीआई पीओ परीक्षा का आयोजन देशभर के विभिन्न शहरों में 8, 16, 24 और 26 मार्च 2025 को हुआ था। लाखों उम्मीदवार इसमें शामिल हुए थे।

ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
- होमपेज पर “Recruitment Results” के लिंक पर क्लिक करें।
- अब Probationary Officers Preliminary Result के लिंक पर क्लिक करें।
- रोल नंबर/रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और वेरीफिकेशन कोड दर्ज करें।
- स्क्रीन पर रिजल्ट नजर आएगा। इसे अच्छे से चेक करें।
- भविष्य के संदर्भ में उम्मीदवार परिणाम का प्रिन्ट आउट निकाल कर अपने पास रख सकते हैं।
कितना है कट-ऑफ? (SBI PO Cut Off)
पिछले वर्ष की तुलना में कटऑफ में करीब 2 अंक की वृद्धि हुई है। जनरल के लिए कट-ऑफ अंक 61.75, एससी के लिए 55, एसटी के लिए 49, ओबीसी के लिए 60.50 और ईडब्ल्यूएस के लिए 6.25 है।
कब होगी एसबीआई पीओ मुख्य परीक्षा? (SBI PO Mains 2025)
इस साल एसबीआई पीओ परीक्षा के तहत 600 पदों पर भर्ती होने वाली है। उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स, मेंस एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर होगा। प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम के साथ-साथ कट-ऑफ भी उपलब्ध हो चुका है। 5 मई को मुख्य परीक्षा होने की संभावना है। एडमिट कार्ड 10 दिन पहले जारी हो सकते हैं। अपडेट्स के लिए आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहने की सलाह दी जाती है।