Scholarship Program : कई ऐसे छात्र हैं, जो विदेश जाकर अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं। लेकिन आर्थिक समस्याओं के कारण ऐसा करना आसान नहीं होता। देश के बाहर रहकर हायर एजुकेशन करना और सारे खर्चे उठाना जेब के लिए काफी मुश्किल होता है। रुपये की गिरावट और रेपो रेट में इजाफे के कारण विदेश का खर्चा उठाना कठिन हो जाता है। इसके लिए कुछ छात्र यूनिवर्सिटी ऑफ लिंकन (इंग्लैंड) स्कॉलरशिप के तहत अपनी इच्छा पूरी कर सकते हैं, आइये हम इसके बारे में आपको बताते है
किनके लिए है
यह स्कॉलरशिप प्रोग्राम उन अभ्यार्थियों के लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है जो विदेश जाकर पढ़ाई के इच्छुक है इस प्रोग्राम के तहत यूनिवर्सिटी ऑफ लिंकन (इंग्लैंड) विभिन्न स्नातकोत्तर प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए भारतीय छात्रों से आवेदन आमंत्रित कर रही है
योग्यता
इस स्कॉलरशिप के लिए अभ्यर्थी का भारतीय होना आवश्यक है। इसके अलावा उम्मीदवार के पास यूनिवर्सिटी आफ लिंकन से सितंबर-अक्टूबर 2023 या जनवरी-फरवरी 2024 में शुरू होने वाले फुल टाइम पोस्ट ग्रैजुएट प्रोग्राम्स के लिए ऑफर मिलना जरूरी है
क्या मिलेगा
इस स्कॉलरशिप के तहत भारतीय छात्राओं को डिग्री के पहले वर्ष के दौरान ट्यूशन फीस के लिए 40004.7 लख रुपए तक का भुगतान किया जाएगा।
आवेदन की अंतिम तारीख
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 1 दिसंबर 2023 तक है। ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने के बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र की एक हार्ड कॉपी अपने पास जरूर रखें। जो निकट भविष्य में काम देगी।