10वीं पास और ITI वालों के लिए सुनहरा मौका, SECR ने निकाली 1007 पदों पर भर्ती, 4 मई तक करें Apply, जानें डिटेल 

रेलवे ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है। एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू हो चुका है। एक हजार से अधिक वैकेंसी है। आइए जानें कौन और कैसे फॉर्म भर सकते हैं?

साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने अप्रेंटिस पदों पर बंपर भर्ती (SECR Recruitment 2025) निकाली है। यह युवाओं के लिए अच्छा मौका साबित हो सकता है। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशल वेबसाइट www.apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर ऑनलाइन 4 मई 2025 तक एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। अधिसूचना भी जारी हो चुकी है, जिसे फॉर्म भरने से पहले इसे पढ़ने की सलाह कैंडीडेट्स को दी जाती है।

रिक्त पदों की संख्या कुल 1007 है। जिसमें से नागपुर डिवीजन के लिए कुल 919 और मोतीबाग वर्कशॉप के लिए 88 पद खाली हैं। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार पात्रता और क्राइटेरिया के बारे में अच्छे से समझ लें। विभिन्न पदों के लिए योग्यता भी अलग है।

MP

कौन भर सकता है फॉर्म?

उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 50% अंकों के साथ दसवीं पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा उनके पास संबंधित क्षेत्र में आईटीआई सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। किसी प्रकार के जॉब एक्सपीरियंस की जरूरत नहीं पड़ेगी। निर्धारित आयु सीमा कम से कम 15 साल और अधिकतम 24 वर्ष है। नियमों के तहत आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

चयन प्रक्रिया और वेतन

उम्मीदवारों का चयन 10वीं और आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा। टाई होने पर अधिक आयु वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी। अंत में मेडिकल फिटनेस और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा। इसके बाद ही फाइनल सिलेक्शन होगा। 2 वर्षीय आईटीआई कोर्स वाले उम्मीदवारों को नियुक्ति के बाद 8050 रुपये और एक वर्षीय आईटीआई कोर्स वाले उम्मीदवारों को 7700 रुपये स्टाइपेन्ड दिया जाएगा। ट्रेनिंग की अवधि 1 साल होगी।

ये रहा नोटिफिकेशन 

SECR_Bharti_2025_for_1007_Apprentice_Posts_Nagpur (1)

About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News