फॉक्सवैगन ने भारत में अपनी नई SUV टिग्वान R-लाइन लॉन्च कर दी है, जिसकी कीमत 48.99 लाख रुपये है। इसका स्पोर्टी लुक और पावरफुल इंजन हर किसी का ध्यान खींच रहा है। लेकिन क्या है इसमें ऐसा जो इसे इतना खास बनाता है? चलो, इस धांसू गाड़ी की सारी डिटेल्स जानते हैं और देखते हैं कि ये राइड आपके लिए परफेक्ट है या नहीं।
फॉक्सवैगन टिग्वान R-लाइन को 14 अप्रैल 2025 को भारत में लॉन्च किया गया। ये गाड़ी CBU (कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट) के तौर पर बाहर से इम्पोर्ट की गई है। इसकी कीमत 48.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसमें 2.0L TSI EVO इंजन है, जो 190 हॉर्सपावर देता है। फॉक्सवैगन ने टिग्वान को पहले भारत में लोकली असेंबल किया था, लेकिन इस बार ये मॉडल प्रीमियम सेगमेंट को टारगेट कर रहा है। इसका डिज़ाइन यूरोपियन मार्केट से इंस्पायर्ड है।

टिग्वान R-लाइन खासियत 2025, क्या बनाता है इसे सुपर कूल?
टिग्वान R-लाइन में 2.0L TSI EVO इंजन के साथ 4MOTION AWD टेक्नोलॉजी है, जो पहाड़ी रास्तों पर भी मज़ेदार ड्राइविंग देती है। इसके 19-इंच अलॉय व्हील्स और R-लाइन की स्पोर्टी स्टाइलिंग सड़क पर सबका ध्यान खींचती है। गाड़ी में लेवल 2 ADAS सुइट है, जिसमें 21 स्मार्ट फीचर्स हैं, जैसे ऑटोमैटिक ब्रेकिंग और लेन-कीप असिस्ट, जो सेफ्टी को टॉप लेवल पर ले जाते हैं। इसके अलावा, 15-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल कॉकपिट प्रो, और हेड-अप डिस्प्ले इसे हाई-टेक बनाते हैं। केबिन में लेदर सीट्स और सॉफ्ट-टच मैटेरियल हैं, जो लग्ज़री का एहसास देते हैं। लेकिन मज़ेदार बात ये है कि इसका सस्पेंशन सिटी राइड में थोड़ा सख्त लग सकता है, और माइलेज 25mpg है, जो इस प्राइस में ठीक-ठाक है।
धमाकेदार काफिले के साथ किया लॉन्च
फॉक्सवैगन टिग्वान R-लाइन भारत में प्रीमियम SUV सेगमेंट में उतरी है। इसकी कीमत 48.99 लाख होने की वजह से ये मर्सिडीज-AMG GLB 35 से सस्ती है, लेकिन क्यूप्रा अटेका से महंगी है। फॉक्सवैगन ने इसे 6 शहरों में एक धमाकेदार काफिले के साथ लॉन्च किया, जो सूरत से शुरू होकर इंडिया गेट तक गया। ये गाड़ी उन लोगों को पसंद आएगी जो स्पीड, स्टाइल और टेक्नोलॉजी का मज़ा लेना चाहते हैं।