SSC CHSL 2022: विभिन्न पदों पर होनी है भर्ती, 18 सितंबर को परीक्षा, ये रहेंगे नियम, उम्मीदवारों के लिए जानना जरूरी

Pooja Khodani
Published on -
SSC cgl Recruitment 2022-23

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। कर्मचारी चयन आयोग ( Staff Selection Commission, SSC) के उम्मीदवारों के लिए काम की खबर है। 18 सितंबर को एसएससी सीएचएसएल टियर 2 की परीक्षा होने वाली है, इसके लिए आयोग ( Staff Selection Commission SSC) ने परीक्षा के प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं, उम्मीदवार इसमें शामिल होने से पहले डाउनलोड कर सकते है।

कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर! रिटायरमेंट एज वृद्धि पर ताजा अपडेट, प्रस्ताव पर हो सकता है विचार

ध्यान रहे एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ एंटर करके अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करना होगा।  कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जाम (Combined Higher Secondary Level 2021) परीक्षा का आयोजन 18 सितंबर, 2022 को होगा। वहीं परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट ले जाना अनिवार्य है। अगर वे इसे ले जाने में विफल रहते हैं, तो उन्हें परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। हॉल टिकट के साथ, उम्मीदवारों को वैध आईडी प्रूफ भी लेकर जाना होगा।

सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, 31% महंगाई भत्ते मामले पर अपडेट, जानें हाई कोर्ट ने क्या कहा

कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त ग्रेजुएशन स्तर 2021 टियर 2 परीक्षा के एडमिट कार्ड परीक्षा की तारीख से चार दिन पहले डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होंगे। इससे पहले उम्मीदवार को केवल उनके आवेदन की स्थिति दिखाई जाएगी, जिसमें उम्मीदवार को कुछ जानकारी मिलेगी जैसे- परीक्षा की तारीख, क्या आवेदन स्वीकार किया जाता है या रद्द किया जाता है, परीक्षा किस शहर में आयोजित की जाएगी आदि। यह परीक्षा 18 सितंबर 2022 को विभिन्न SSC क्षेत्रों जैसे सीआर, केआर, एनईआर, एनडब्ल्यूआर, डब्ल्यूआर, एमपीआर, एनआर, आदि के लिए आयोजित की जाएगी।

इन पदों पर होगी भर्ती

SSC CHSL भर्ती Tier-2 परीक्षा डिस्क्रिप्टिव मोड में होगी। टियर-1 परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होंगे। टियर-1 परीक्षा का परिणाम एसएससी की ओर से 04 अगस्त, 2022 को जारी कर दिया गया था। इस भर्ती के माध्यम से भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों/कार्यालयों के लिए लोअर डिविजन क्लर्क/जूनियर सचिवालय सहायक, डाक सहायक/सॉर्टिंग सहायक और डाटा एंट्री ऑपरेटर आदि के पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। टियर -2 परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को टीयर-3 परीक्षा जिसमें स्किल टेस्ट और टाइपिंग टेस्ट शामिल होंगे, के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

 


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News