SSC JE 2024: कर्मचारी चयन आयोग ने 29 अक्टूबर मंगलवार को जूनियर इंजीनियर पेपर-2 की एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी है। इस संबंध में आयोग ने महत्वपूर्ण नोटिस भी जारी किया है। एडमिट कार्ड रिलीज होने की तारीख भी घोषित कर दी है।
नोटिस के मुताबिक ऑफिशियल वेबसाइट पर प्रवेश पत्र 30 अक्टूबर जारी होंगे। उम्मीदवार लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।बता दें कि एसएससी जेई परीक्षा का आयोजन 6 नवंबर को देशभर के विभिन्न शहरों में होगा। एडमिट कार्ड के बिना एग्जाम हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी।
एसएससी जेई पेपर-2 परीक्षा पैटर्न (SSC JE Exam Pattern)
इलेक्ट्रिकल, सिविल, मैकेनिकल जूनियर इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए आयोग ऑनलाइन मोड में परीक्षा आयोजित करता है। इसमें दो पेपर शामिल होते हैं। पेपर-1 में चयनित उम्मीदवार पेपर-2 में शामिल हो सकते हैं। जिसके बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। पेपर-2 में कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं। कुल कल 300 और अवधि 120 मिंटर होती है। प्रत्येक सही उत्तर पर 3 अंक दिए जाते हैं। वहीं गलत उत्तर पर 1 अंक की कटौती होती है।
ऐसे डाउनलोड करें एग्जाम सिटी स्लिप ( SSC JE Paper-2 Exam City Slip)
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://ssc.gov.in/ पर जाएँ।
- होमपेज पर लॉग इन टैब के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें। “Submit” बटन पर क्लिक करें।
- एग्जाम सिटी स्लिप के लिंक पर क्लिक करें। स्क्रीन पर सिटी स्लि खुलेगा।
- इसे अच्छे से चेक करें। भविष्य के संदर्भ में सिटी इंटीमेशन स्लिपप का प्रिन्ट आउट निकालकर भी रख सकते हैं।