SSC 2023 : सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, यहां 3200 पदों पर निकली है भर्तियां, 16 अगस्त से पहले करें Apply, जानें डिटेल्स

Pooja Khodani
Published on -
ssc recruitment

SSC Delhi police CAPF SI/ JE Recruitment 2023 : कर्मचारी चयन आयोग के उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। आयोग ने अलग अलग 3000 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है। एक तरफ आयोग ने सब-इंस्पेक्टर दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल 1876 के लिए 15 अगस्त  तक आवेदन बुलाए  है। वही दूसरी तरफ  1324 पदों पर  जेई की भर्ती  के लिए वैकेंसी निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते है ।

सब-इंस्पेक्टर दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल भर्ती के नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तिथि 15 अगस्त है। वहीं आवेदन पत्र सुधार विंडो 16 से 17 अगस्त, 2023 तक खुली रहेगी। कंप्यूटर आधारित परीक्षा अक्टूबर 2023 के लिए निर्धारित है। हालांकि एग्जाम का विस्तृत शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट पर बाद में जारी किया जाएगा।

SSC Delhi Police CAPF SI Recruitment 2023

कुल पद- 1876

पदों का विवरण

  1. एसआई दिल्ली पुलिस-पुरुष: 109 रिक्तियां
  2. एसआई दिल्ली पुलिस-महिला: 53
  3. सीएपीएफ में एसआई (जीडी): 1714

आयु सीमा- इन पदों के लिए वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जिनकी उम्र 1 अगस्त को 20-25 साल के बीच है। आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में सरकारी नियमों के मुताबिक छूट भी दी जाएगी। आयु सीमा में जुड़ी अधिक जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक किया जा सकता है।

योग्यता– इन पदों के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री या समकक्ष है। जो अभ्यर्थी स्नातक डिग्री या समकक्ष परीक्षा में उपस्थित हुए हैं वे भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन उनके पास कट ऑफ तिथि (15 अगस्त) या उससे पहले डिग्री होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क– अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए 100 रुपए का शुल्क देना होगा। वहीं, महिला अभ्यर्थियों को आवेदन का कोई शुल्क नहीं देना होगा।

ऐसे करें आवेदन

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट करें।
  2. यहां होमपेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  3. रजिस्ट्रेशन विंडों के माध्यम से लॉगिन क्रेडेन्शियल तैयार करें।
  4. लॉगिन करके दिल्ली पुलिस या सीएपीएफ में सब इंस्पेक्टर 2023 के लिए फॉर्म भरें।
  5. सबमिट किया गया फॉर्म डाउनलोड करें और प्रिंटआउट ले लें।

SSC JE Recruitment 2023

कुल पद – 1324
पदों का विवरण

  1.  613 पद अनारक्षित।
  2. 121 पद EWS के लिए।
  3. 288 पद ओबीसी।
  4. 96 पद एसटी ।
  5. 206 पद एससी के लिए आरक्षित हैं

आयु सीमा- कम से कम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष है। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा छूट दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं।

योग्यता – इच्छुक उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित फील्ड में इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए। पदवार अलग-अलग आयु सीमा निर्धारित है, हालांकि अधिकतम आयु वर्ग में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट का भी प्रावधान है।

 कब तक कर सकते हैं अप्लाई

बता दें आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार 16 अगस्त 2023 तक इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं. ध्यान रहे आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से ही स्वीकर किए जाएंगे।  किसी अन्य मोड से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। रजिस्ट्रेशन करने के साथ ही एग्जाम फीस का भुगतान करना भी अनिवार्य है, तभी आपका फॉर्म वैध माना जाएगा।

 एग्जाम फीस – सामान्य और ओबीसी उम्मीदवार को 100 रुपये एग्जाम फीस का भुगतान करना होगा जबकि एससी, एसटी महिला, दिव्यांग उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

परीक्षा डिटेल्स -भर्ती परीक्षा कंप्यूटर आधारित फॉर्म में आयोजित की जाएगी, जो अस्थायी रूप से 9, 10 और 11 अक्टूबर 2023 के लिए निर्धारित है।

 ऐसे होगा चयन – उम्मीदवारों का सबसे पहले कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) देनी होगी। पेपर-1 (कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम) परीक्षा अक्टूबर में होना संभावित है। सफल होने वाले उम्मीदवारों को पेपर-2 देना होगा, जो डिस्क्रिप्टिव होगा। दोनों पेपर में सफल होने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News