MP Breaking News
Thu, Dec 11, 2025

SSC Vacancy: 25 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, 31 दिसंबर तक करें आवेदन, देखें आयु पात्रता और कैटेगरी-वाइज डिटेल्स

Written by:Pooja Khodani
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा निकाली गई केंद्रीय सुरक्षा बलों में कांस्टेबल भर्ती 2026 में 23,467 पद पर पुरुषों और 2,020 पदों पर महिला उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।
SSC Vacancy: 25 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, 31 दिसंबर तक करें आवेदन, देखें आयु पात्रता और कैटेगरी-वाइज डिटेल्स

SSC GD Constable Vacancy : कर्मचारी चयन आयोग ने केंद्रीय सुरक्षा बलों में कांस्टेबल भर्ती 2026 के लिए जारी वैकेंसी का विस्तृत विवरण जारी कर दिया है। इस भर्ती अभियान के तहत देश के आठ प्रमुख केंद्रीय सुरक्षा बलों बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF), सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF), सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF), इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP), सशस्त्र सीमा बल (SSB), असम राइफल्स (AR) और सेक्रेटेरिएट सिक्योरिटी फोर्स (SSF) और NCB में कुल 25 हजार से ज्यादा पदों को भरा जाएगा।इन पदों में पुरुष उम्मीदवारों के लिए 23,467 और महिला उम्मीदवारों के लिए 2,020 सीटें शामिल हैं। आवेदन की प्रक्रिया 1 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुकी है। योग्य उम्मीदवार 31 दिसंबर 2025 तक आवेदन कर सकते है। कंप्यूटर आधारित परीक्षा फरवरी से अप्रैल 2026 के बीच आयोजित की जा सकती है।अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट कर सकते है।

SSC GD Constable Recruitment

कुल पद: 25487

पदों का विवरण

पुरूष उम्मीदवारों के लिए-

  •  केंद्रीय सुरक्षा बलों बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) 524
  • सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) 13135
  • सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) 5366
  • सशस्त्र सीमा बल (SSB) 1764
  • इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) 1099
  • असम राइफल्स (AR 1556
  • सेक्रेटेरिएट सिक्योरिटी फोर्स 23

महिला उम्मीदवारों के लिए-

  • BSF 92
  • CISF 1460
  • CRPF 124
  • SSB 0
  • ITBP 194
  • Assam Rifles 150
  • SSF 0

आयु सीमा: आयु की गणना 01 जनवरी 2026 के अनुसार की जाएगी। न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष रखी गई है। SC/ST/OBC/ESM आदि को नियम अनुसार आयु छूट दी जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं 12वीं पास होना चाहिए। भारतीय नागरिक होना चाहिए।

सैलरी: चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल (Pay Level 3) के अनुसार वेतन मिलेगा। बेसिक पे 21,700 रुपये से शुरू होकर 69,100 रुपये तक हो सकता है। महंगाई भत्ता, HRA और TA मिलने के बाद शुरुआती इन-हैंड वेतन लगभग 38,000 से 40,000 रुपये तक पहुंच जाता है।

आवेदक शुल्क: 100 रुपये का भुगतान करना होगा। हालांकि, महिलाओं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पूर्व सैनिकों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है।

चयन प्रक्रिया: कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE), शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), शारीरिक मानक परीक्षा (PST), और मेडिकल टेस्ट शामिल है। दस्तावेजों का सत्यापन भी करना होगा।

किन पदों पर होगी भर्ती: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और सचिवालय सुरक्षा बल (एसएसएफ) में कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) और असम राइफल्स (एआर) में राइफलमैन (जनरल ड्यूटी) के पदों पर भर्ती किया जाएगा।

महत्वपूर्ण तिथियां

  • ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभ तिथि; 01 दिसंबर 2025
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 31 दिसंबर 2025
  • फीस भुगतान अंतिम तिथि: 01 जनवरी 2026
  • करेक्शन विंडो: 08–10 जनवरी 2026
  • CBE परीक्षा: फरवरी–अप्रैल 2026

SSC GD: कैसे करें अप्लाई

  • SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • Apply Online वाले सेक्शन पर क्लिक करें।
  • SSC GD आवेदन लिंक चुनें।
  • नए उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन करें, पुराने उम्मीदवार लॉगिन करें।
  • आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी भरें और दस्तावेज़ अपलोड करें।
  • श्रेणी के अनुसार शुल्क का भुगतान करें।
  • आवेदन सबमिट कर भविष्य के लिए इसकी कॉपी डाउनलोड कर लें।