खजुराहो सांसद और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने लोकसभा में अपने संसदीय क्षेत्र के विकास और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण मुद्दा उठाया है। उन्होंने सदन में शून्यकाल के दौरान खजुराहो के लिए बेहतर एयर कनेक्टिविटी की मांग रखी।
सांसद शर्मा ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री का ध्यान आकर्षित करते हुए आग्रह किया कि विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजुराहो को देश के प्रमुख महानगरों से सीधे हवाई मार्ग से जोड़ा जाए। उन्होंने विशेष रूप से मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु से सीधी उड़ानों की शुरुआत करने की वकालत की।
वर्ल्ड हेरिटेज साइट है खजुराहो
सदन में अपनी बात रखते हुए वीडी शर्मा ने कहा कि उनका संसदीय क्षेत्र खजुराहो एक ‘वर्ल्ड हेरिटेज साइट’ (विश्व धरोहर स्थल) और एक आइकॉनिक सिटी है। यहां की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत को देखने के लिए न केवल देश के विभिन्न हिस्सों से बल्कि पूरी दुनिया से बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं।
उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि वर्तमान में यहां हवाई कनेक्टिविटी काफी सीमित है। अभी केवल मुंबई-खजुराहो-बनारस रूट पर ही एकमात्र फ्लाइट संचालित हो रही है, जो पर्यटकों की बढ़ती संख्या और सुविधाओं के लिहाज से पर्याप्त नहीं है।
पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
सांसद ने तर्क दिया कि दक्षिण और पूर्वी भारत से आने वाले पर्यटकों के लिए सीधे साधन उपलब्ध नहीं हैं। इसलिए, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों से सीधी कनेक्टिविटी होना बेहद जरूरी है। इससे न केवल पर्यटकों को सुविधा मिलेगी, बल्कि क्षेत्र के आर्थिक विकास और पर्यटन उद्योग को भी नई गति मिलेगी।
“मैं आपके माध्यम से माननीय उड्डयन मंत्री से खजुराहो क्षेत्र की जनता की ओर से अनुरोध करता हूं कि खजुराहो को मुंबई, बेंगलुरु और कोलकाता की एयर कनेक्टिविटी मिले।” — विष्णुदत्त शर्मा, सांसद, खजुराहो
सांसद ने उम्मीद जताई कि केंद्र सरकार इस दिशा में जल्द ही सकारात्मक कदम उठाएगी, जिससे खजुराहो को वैश्विक पटल पर और अधिक मजबूती से स्थापित किया जा सके। बेहतर कनेक्टिविटी से विदेशी पर्यटकों की आमद में भी इजाफा होने की संभावना है।





