SSC CGL Tier I Exam 2023 : कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commision) के उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। आयोग ने एसएससी सीजीएल टियर I के एडमिट कार्ड जारी कर दिए है, जो उम्मीदवार संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा टियर I के लिए उपस्थित होंगे, वे एसएससी की आधिकारिक क्षेत्रीय वेबसाइट्स के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से देश के विभिन्न सरकारी विभागों में 7500 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों को चयनित कर तैनात किया जाएगा।
7500 पदों पर होगी भर्ती
उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट http://ssc.nic.in/ पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है, इसके लिए कैंडीडेट्स को रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी। एसएससी सीजीएल भर्ती 2023 अभियान के माध्यम से लगभग 7,500 रिक्तियां भरी जाएंगी, हालांकि, रिक्तियों का निर्धारण उचित समय पर किया जाएगा।पद-वार और श्रेणी-वार रिक्तियों की संख्या आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएंगी। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक साइट देख सकते हैं।
14 जुलाई से परीक्षा
एसएससी के कैलेंडर के मुताबिक 14 जुलाई से लेकर 27 जुलाई तक यह परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित होगी। एग्जाम में 200 अंकों के प्रश्न आएंगे। वहीं टियर 1 के लिए एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप भी जारी हो चुका है। भर्ती में शामिल होने के लिए इस बार 24 लाख से भी अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। जो उम्मीदवार टियर 1 की परीक्षा में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करेंगे केवल वे ही टियर 2 एग्जाम के लिए क्वालिफाई कर पायेंगे। आपको बता दें कि भर्ती के लिए आवेदन प्रॉसेस 3 अप्रैल 2023 से 3 मई 2023 तक पूर्ण की गयी थी।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- एसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आवेदकों के सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपको रीजन के अनुसार लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी।
- अब स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल लें।
- एडमिट कार्ड से आप रोल नंबर, परीक्षा की तिथि एवं समय के साथ परीक्षा शहर एवं केंद्र की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।