SSC 2022: 18 मई से शुरू होगी ये परीक्षा, 25271 पदों पर होनी है भर्ती, ये रहेंगे नियम

Staff Selection Commission

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट।SSC GD Constable PET/PST 2021:  कर्मचारी चयन आयोग (SSC Staff Selection Commission) के उम्मीदारों के लिए बड़ी खबर है। एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती पीएसटी और पीईटी 2021 का आयोजन 18 मई से 09 जून 2022 तक किया जाएगा।  फिजिकल टेस्ट में पुरुष उम्मीदवारों को 24 मिनट में 5 किमी दौड़ना होगा जबकि महिला उम्मीदवारों को 8 मिनट में 1.6 किमी दौड़ना होगा।

MP Board: 10वीं-12वीं छात्रों के लिए जरूरी खबर, जून में होगी पूरक परीक्षा, ये नहीं हो सकेंगे शामिल, जानें नियम

दरअसल, इस भर्ती अभियान के जरिये 25271 पद भरे जाएंगे। इनमें से पुरुष उम्मीदवारों के 22424 जबकि महिला उम्मीदवारों के 2847 पद भरे जाएंगे।कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल सीबीटी भर्ती परीक्षाएं 16 नवंबर 2021 से 15 दिसंबर 2021 तक आयोजित की गई थीं और रिजल्ट 25 मार्च को घोषित किया गया था।  इस परीक्षा में कुल 2,85,201 उम्मीदवार PST और PET राउंड के लिए सिलेक्ट हुए थे।  इनमें 31657 महिला उम्मीदवार और 253544 पुरुष उम्मीदवार शामिल हैं।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)