UGC NET 2024: यूजीसी नेट परीक्षा को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। डीएमके नेता कनिमोझी करुणानिधि ने केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान को को एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होनें नेशनल टेस्टिंग द्वारा आयोजित होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा को रिशेड्यूल करने का अनुरोध किया है।
एनटीए ने हाल ही में यूजीसी नेट दिसंबर सेशन का विषयवार शेड्यूल जारी किया है। जिसके मुताबिक एग्जाम 3 जनवरी से 16 जनवरी 2025 तक आयोजित होगा। लेकिन 15 और 16 जनवरी को तमिलनाडु का महत्वपूर्ण सांस्कृतिक उत्सव पोंगल मनाया जाएगा। यूजीसी नेट परीक्षा और पोंगल की तारीख में क्लैश पर डीएमके सांसद ने चिंता व्यक्त की है। परीक्षा स्थगित करने की मांग की है।
यह सांस्कृतिक विरासत का अपमान है- डीएमके नेता कनिमोझी (DMK Leader Kanimozhi)
कनिमोझी ने पत्र में लिखा, “पोंगल सिर्फ एक त्योहार नहीं बल्कि तमिल के गौरव और पहचान का उत्सव है। इस दौरान परीक्षा की तारीख निर्धारित करना महज लापरवाही ही नहीं बल्कि सांस्कृतिक विरासत का अपमान है।” उन्होनें यह भी कहा, “परीक्षा की तारीख तय करते समय विचार की यह कमी एक पैटर्न बनती बनती जा रही है। सीए परीक्षा भी पोंगल पर निर्धारित की गई है, जिसे बदलने के लिए हमलोगों को संघर्ष करना पड़ा। मैं केंद्र सरकार के इस फैसले की निंदा करती हूँ, यह तमिलनाडु के भावनाओं के प्रति असंवेदनशीलता को दर्शाता है।”
தமிழ்நாட்டின் பாரம்பரியத் திருவிழாவான பொங்கல் (ஜன 15,16) நாளில் பல்கலைக்கழக மானியக் குழுவின் (UGC) – பேராசிரியர் தகுதித் தேர்வு (NET) நடத்துவதற்கான முடிவைத் திரும்பப் பெற வேண்டும் என்று ஒன்றிய கல்வித்துறை அமைச்சர் @dpradhanbjp அவர்களுக்குக் கடிதம் எழுதியுள்ளேன்.
சமீபத்தில்தான்,… pic.x.com/SxMwpasXXp
— Kanimozhi (கனிமொழி) (@KanimozhiDMK) December 22, 2024
यूजीसी नेट परीक्षा का शेड्यूल (UGC NET December Schedule)
यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 3 से 16 जनवरी तक होगा। परीक्षा से 8 दिन पहले एग्जाम सिटी स्लिप जारी होगी। कुल 85 विषयों की परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित होगी। अपडेट्स के लिए उम्मीदवारों को नियमित तौर पर ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in विजिट करते रहने की सलाह दी जाती है।
public-notice-for-schedule-of-ugc-net-december-2024-hrvplurnzjd47qa6oja9ksy6m5x6aq (2)