UGC NET: बड़ी अपडेट, बदल सकती है यूजीसी नेट परीक्षा की तारीख, DMK सांसद कनिमोझी ने लिखा शिक्षा मंत्री को पत्र, ये है वजह  

यूजीसी नेट परीक्षा 3 जनवरी से शुरू होने वाली है। डीएमके नेता कनिमोझी ने शिक्षा मंत्री ने तारीखों में बदलाव का आग्रह किया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर परीक्षा शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं।

Manisha Kumari Pandey
Published on -

UGC NET 2024: यूजीसी नेट परीक्षा को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। डीएमके नेता कनिमोझी करुणानिधि ने केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान को को एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होनें नेशनल टेस्टिंग द्वारा आयोजित होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा को रिशेड्यूल करने का अनुरोध किया है।

एनटीए ने हाल ही में यूजीसी नेट दिसंबर सेशन का विषयवार शेड्यूल जारी किया है। जिसके मुताबिक एग्जाम 3 जनवरी से 16 जनवरी 2025 तक आयोजित होगा। लेकिन 15 और 16 जनवरी को तमिलनाडु का महत्वपूर्ण सांस्कृतिक उत्सव पोंगल मनाया जाएगा। यूजीसी नेट परीक्षा और पोंगल की तारीख में क्लैश पर डीएमके सांसद ने चिंता व्यक्त की है। परीक्षा स्थगित करने की मांग की है।

यह सांस्कृतिक विरासत का अपमान है- डीएमके नेता कनिमोझी (DMK Leader Kanimozhi)

कनिमोझी ने पत्र में लिखा, “पोंगल सिर्फ एक त्योहार नहीं बल्कि तमिल के गौरव और पहचान का उत्सव है। इस दौरान परीक्षा की तारीख निर्धारित करना महज लापरवाही ही नहीं बल्कि सांस्कृतिक विरासत का अपमान है।” उन्होनें यह भी कहा, “परीक्षा की तारीख तय करते समय विचार की यह कमी एक पैटर्न बनती बनती जा रही है। सीए परीक्षा भी पोंगल पर निर्धारित की गई है, जिसे बदलने के लिए हमलोगों को संघर्ष करना पड़ा। मैं केंद्र सरकार के इस फैसले की निंदा करती हूँ, यह तमिलनाडु के भावनाओं के प्रति असंवेदनशीलता को दर्शाता है।”

यूजीसी नेट परीक्षा का शेड्यूल (UGC NET December Schedule) 

यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 3 से 16 जनवरी तक होगा। परीक्षा से 8 दिन पहले एग्जाम सिटी स्लिप जारी होगी। कुल 85 विषयों की परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित होगी। अपडेट्स के लिए उम्मीदवारों को नियमित तौर पर ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in विजिट करते रहने की सलाह दी जाती है।

public-notice-for-schedule-of-ugc-net-december-2024-hrvplurnzjd47qa6oja9ksy6m5x6aq (2)

 

 


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News