UIDAI Aadhaar Recruitment 2024: आधार कार्ड कंपनी भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। यूआईडीएआई ने टेक्निकल कंसल्टेंट, सीनियर अकाउंट्स और डिप्टी डायरेक्टर के पद पर आवेदन आमंत्रित किए है।आऴेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार टेक्निकल कंस्लटेंट के लिए 14 दिसंबर और अन्य पदों पर 24 दिसंबर तक uidai.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।
UIDAI की इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों का चयन हैदराबाद में स्थिति रीजनल ऑफिस के लिए किया जाएगा। UIDAI अधिकारी मेडिकल रिम्बर्समेंट स्कीम के तहत मेडिकल सुविधाओं के लिए पात्र हैं। वैकल्पिक रूप से, वे अपने मूल संगठन में उपलब्ध चिकित्सा लाभों का उपयोग करना जारी रख सकते हैं।हालांकि, UIDAI के लिए कोई अतिरिक्त वित्तीय दायित्व न हो। अपने वर्तमान संगठन में केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत आने वाले अधिकारी उन लाभों को बरकरार रख सकते हैं।
UIDAI Job Vacancy 2024
आयु सीमा: टेक्निकल कंसल्टेंट के पद के लिए अधिकतम उम्र 62 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। डिप्टी डायरेक्टर और सीनियर अकाउंट ऑफिसर के लिए अभ्यर्थियों की अधिकतम उम्र 56 निर्धारित की गई है।
योग्यता: यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया में टेक्निकल कंसल्टेंट के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/कॉलेज या संस्थान से BE/बीटेक/ME/एमटेक/MCA की डिग्री होनी चाहिए। IT संबंधित फील्ड में अनुभव होना भी जरूरी है।
वेतनमान : डिप्टी डायरेक्टर को 67,700-2,08,700/- रुपये प्रति माह (लेवल-11, 7वें वेतन आयोग के अनुसार) और सीनियर अकाउंट्स ऑफिसर को 56,100-1,77,500/- रुपये प्रति माह (लेवल-10, 7वें वेतन आयोग के अनुसार) सैलरी दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया: कंसलटेंट के पद पर उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू के जरिए होगा। वहीं अन्य पद डेप्यूटेशन बेस पर भरें जाएंगे।
कैसे करें आवेदन
- आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को यूआईडीएआई की वेबसाइट uidai.gov.in से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा और उसे भरकर उसके साथ सभी जरूरी दस्तावेज सेल्फ अटैस्ट कर यूआईडीएआई के हैदराबाद ऑफिस में भेजना होगा।
- कंसल्टेंट आवेदन पत्र भरने के बाद अभ्यर्थिों को भरे हुए फॉर्म की स्कैन की गई कॉपी recruitment-tc@uidai.net.in पर भेजनी होगी।डिप्टी डायरेक्टर और अकाउंट्स ऑफउिसर के लिए आवेदन पत्र के साथ जरूरी डॉक्यूमेंट्स निर्धारित पते पर भेजने होंगे।
- पता है- डायरेक्टर (HR), यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI), रीजनल ऑफिस, 6th फ्लोर, ईस्ट ब्लॉक, स्वर्ण जयंती कॉम्पलैक्स, अमीरपेट हैदराबाद- 500038।