UP Polytechnic JEECUP 2024 Exam Date : जारी की यूपी पॉलिटेक्निक ने जेईईसीयूपी परीक्षा की डेटशीट, जानें किस दिन से शुरू होंगे एग्जाम

इस परीक्षा में बिना एडमिट कार्ड परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा, लिहाजा सभी उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड नीचे बताए तरीके से डाउनलोड कर लें।

JEECUP 2024 Exam Date

UP Polytechnic JEECUP 2024 Exam Date : यूपी पॉलिटेक्निक भर्ती परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (पॉलिटेक्निक), उत्तर प्रदेश ने जेईईसीयूपी 2024 परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है वह आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in के जरिए डेटशीट देख सकते हैं।

आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, यूपीजेईई परीक्षाएं 13 जून से शुरू होंगी और 20 जून को समप्त होंगी। यह परीक्षा सीबीटी मोड में ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। जेईईसीयूपी 2024 परीक्षा में केवल बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होंगे। पेपर की अवधि 2 घंटे 30 मिनट है। इस परीक्षा में सही उत्तर के लिए 4 अंक मिलेंगे और गलत उत्तर पर 1 अंक काटा जाएगा।

गौरतलब है कि इस परीक्षा में बिना एडमिट कार्ड परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा, लिहाजा सभी उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड नीचे बताए तरीके से डाउनलोड कर लें। साथ ही परीक्षार्थी अपने साथ एक वैलिड पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं।
  • उसके बाद अपने क्रेडेंशियल जैसे यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें
  • अपना JEECUP 2024 आवेदन पत्र खोलें।
  • आवश्यकतानुसार आवेदन पत्र संपादित करें।
  • सेव पर क्लिक करें और सबमिट करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रति डाउनलोड करें।

About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News