UPPSC Mains Exam 2024 : उम्मीदवारों के लिए अपडेट, रजिस्ट्रेशन शुरू, 11 नवंबर से पहले करें आवेदन

आयोग ने इस परीक्षा का रिजल्ट 18 सितंबर को जारी किया था। इस परीक्षा में कुल 2029 उम्मीदवारों को सफलता हासिल हुई थी। यह सभी उम्मीदवार Mains Exam के लिए योग्य हैं।

Amit Sengar
Published on -
UPPSC Mains 2024

UPPSC Mains Exam 2024 : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग भर्ती परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। यूपीपीएससी ने संयुक्त राज्य कृषि सेवा Mains Exam 2024 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो भी उम्मीदवार उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग कृषि सेवा परीक्षा 2024 की प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं, वे मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन करने के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए अंतिम तारीख 11 नवंबर 2024 तय की गई है। वहीं फॉर्म की हार्ड कॉपी भेजने की अंतिम तिथि 18 नवंबर 2024 तय की गई है।

बता दें कि एप्लीकेशन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद उम्मीदवार उसका प्रिंटआउट निकालकर उसके साथ सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट अटैच करें और उसे निर्धारित पते सचिव, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, (परीक्षा अनुभाग- 5) कस्तूरबा गांधी मार्ग, प्रयागराज, पिन कोड नंबर- 211018″ पर पंजीकृत डाक द्वारा भेज सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार स्वयं भी आयोग के गेट नंबर 3 पर स्थित डाक अनुभाग के काउंटर (पूछ-ताछ) पर उपलब्ध करवा सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान रखें कि अंतिम तिथि के बाद किसी भी प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं किये जाएंगे।

गौरतलब है कि आयोग ने इस परीक्षा का रिजल्ट 18 सितंबर को जारी किया था। इस परीक्षा में कुल 2029 उम्मीदवारों को सफलता हासिल हुई थी। यह सभी उम्मीदवार Mains Exam के लिए योग्य हैं।

ऐसे करें मुख्य परीक्षा का आवेदन

  • उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
  • उसके बाद होमपेज पर उपलब्ध कृषि मेंस परीक्षा 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
  • उम्मीदवार अपने OTR नंबर एवं पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन करें।
  • इसके बाद उम्मीदवार मांगी गई डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
  • आगे के लिए भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News