UPSC CDS 1, NDA 1 2025: जो भी उम्मीदवार यूपीएससी सीडीएस-1 और एनए/एनडीए-1 परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, उनके लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन ने दोनों ही भर्ती परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट https://upsc.gov.in/ पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यह सुविधा 13 अप्रैल 2025 तक उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा आयोग ने परीक्षा से संबंधित गाइडलाइंस भी जारी कर दी है। जिसका पालन उम्मीदवारों को करना होगा।
कंबाइन डिफेंस सर्विस एग्जामिनेशन (1) और राष्ट्रीय रक्षा अकादेमी तथा नौसेना अकादमी परीक्षा (1) का आयोजन 13 अप्रैल 2025 को देशभर के विभिन्न शहरों में आयोजित किया जाएगा। कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन आईडी या रोल नंबर के जरिए प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग ने सभी उम्मीदवारों एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से पहले गाइडलाइंस पढ़ने की सलाह दी गई है।

एडमिट कार्ड को लेकर आयोग की सलाह
यूपीएससी ने सभी उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड को सावधानीपूर्वक चेक करने को कहा है। यदि कोई गड़बड़ी मिलती है तो इसकी जानकारी आयोग को तुरंत दें। उम्मीदवार एडमिट कार्ड पर फोटोग्राफ, नाम और कर क्यूआर कोड को अच्छे से चेक करें। यदि एडमिट कार्ड में फोटो क्लियर नहीं है तो कोई आईडेंटिटी प्रूफ अपने साथ जरूर लेकर जाएं। परीक्षा के दिन
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://upsc.gov.in/ पर जाएँ।
- होमपेज पर UPSC CDS 1 या UPSC NA। NDA 1 एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
- नया पेज खुलेगा। सबसे पहले गाइडलाइंस को पढ़ें और आगे बढ़ें।
- रजिस्ट्रेशन आईडी या रोल नंबर लॉग इन के लिए दोनों में कोई एक ऑप्शन चुनें।
- जन्मथिति और कैप्चा कोड जमा करें।
- स्क्रीन पर एडमिट कार्ड नजर आएगा। इसे अच्छे से चेक करें। फिर डाउनलोड करें।
- भविष्य के संदर्भ में कैंडिडेट्स प्रवेश पत्र डाउनलोड जरूर करें।
एडमिट कार्ड के लिए डायरेक्ट लिंक
परीक्षा से संबंधित गाइडलाइंस जारी
- ओएमआर आंसर शीट में किसी भी भूल/चूंक/विसंगति खासकर रोल नंबर या टेस्ट बुकलेट सीरीज कोड को लेकर हुई गड़बड़ी को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
- अभ्यर्थी परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले एग्जाम हॉल में एंट्री करें।
- एडमिट कार्ड में दिए गए परीक्षा केंद्र पर ही प्रवेश की अनुमति होगी। किसी अन्य वेन्यू पर एडमिट कार्ड मान्य नहीं होगा।
- परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक या कम्युनिकेशन डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं होगी। किसी भी दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई हो सकती है।
- गलत उत्तर पर नेगेटिव मार्किंग भी होगी।
- ध्यान रखें कि शीट में काले बॉल पॉइंट पेन के अलावा किसी अन्य पेन से अंकित किए गए उत्तरों का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा।
- उम्मीदवार परीक्षा के दिन मास्क पहन सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि सत्यापन प्रक्रिया के दौरान उन्हें अपना मास्क हटाना पड़ेगा।
- परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पर्सनल हाइजीन से संबंधित नियमों का पालन भी करना होगा।
- एग्जाम हॉल में ट्रांसपेरेंट वॉटर बोतल ले जाने की अनुमति होगी। इसके अलावा कोल्ड ड्रिंक या अन्य कोई खाने-पीने की चीज पर प्रतिबंध होगा।