‘क्रिकेटर नहीं होता तो गैंगस्टर होता’ बोले पाकिस्तान के क्रिकेटर साजिद खान, जानिए बाबर आजम और विराट कोहली को लेकर क्या कहा?

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के एक खिलाड़ी ने बड़ा खुलासा किया है। दरअसल, उन्होंने कहा कि अगर आज मैं भारत में न होता, तो शायद गैंगस्टर बन चुका होता। इस खबर में जानिए कि पाकिस्तान का यह खिलाड़ी कौन है। उनके इस बयान ने अब क्रिकेट दुनिया में सनसनी फैला दी है।

जब किसी सफल व्यक्ति से पूछा जाता है कि अगर आप आज इस मुकाम पर नहीं होते तो कहां होते, तो शायद उसका जवाब होता कि वह डॉक्टर, इंजीनियर या किसी अन्य पेशे में होता। लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम के एक खिलाड़ी के द्वारा दिया गया यह बयान चौंकाने वाला है। दरअसल, उनका कहना है कि अगर वह भारत में नहीं होते, तो आज गैंगस्टर बन गए होते। यह बयान पाकिस्तान टीम के स्पिन गेंदबाज साजिद खान ने दिया है।

बता दें कि साजिद खान पाकिस्तान क्रिकेट टीम की टेस्ट टीम में शामिल हैं और वह टॉप खिलाड़ियों में शुमार हैं। पिछले महीने साजिद खान टेस्ट टीम के टॉप खिलाड़ियों में से एक रहे थे। उन्होंने अब तक 12 मैचों में 59 विकेट ले लिए हैं।

MP

मैं गैंगस्टर होता: साजिद खान

हाल ही में उनके द्वारा दिया गया एक बड़ा इंटरव्यू चर्चा में है, जिसमें उन्होंने कहा कि अगर वह क्रिकेटर न होते तो शायद आज गैंगस्टर बन चुके होते। दरअसल, पाकिस्तानी मीडिया चैनल एआरवाई द्वारा जब साजिद खान से सवाल किया गया कि अगर आप क्रिकेटर न होते तो क्या कर रहे होते, तो पाकिस्तान के खिलाड़ी साजिद खान ने जवाब दिया, “मैं गैंगस्टर होता।” साजिद खान ने इंटरव्यू में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आज़म को दुनिया का सबसे बड़ा बल्लेबाज बताया है।

ऊपर वाले ने लुक ही ऐसी दी है: साजिद खान

हालांकि विराट कोहली को लेकर भी उन्होंने कहा कि वह इतिहास के सबसे श्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। बता दें कि साजिद खान अपनी बड़ी-बड़ी मूंछों के चलते भी चर्चा में रहते हैं। उनका लुक बेहद डरावना है। इसे लेकर जब मीडिया ने उनसे सवाल किया, तो साजिद खान ने कहा कि “मैं किसी को नहीं डराता, आप लोग कहते हो कि डराता हूं। ऊपर वाले ने लुक ही ऐसी दी है कि मैं हंसता भी हूं तो लोग डर जाते हैं।” बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ 2024 में खेली गई टेस्ट सीरीज में साजिद खान ने इंग्लैंड दौरे पर सिर्फ चार पारियों में 19 विकेट चटकाए थे, जिसके चलते उनका नाम विश्व क्रिकेट में चर्चा में आया था।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News