UPSC CSE Interview 2024: यूपीएससी व्यक्तित्व परीक्षा यानि इंटरव्यू की शुरुआत 7 जनवरी से हो रही है। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने पहले ही इंटरव्यू का शेड्यूल और कॉल लेटर जारी कर दिया है। जिसे उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://upsc.gov.in/ पर जाकर चेक कर सकते हैं।
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का यह अंतिम चरण है। इंटरव्यू के दौरान प्रशासनिक क्षमताओं के लिए कैंडीडेट्स की योग्यता का आकलन किया जाता है। ज्ञान के साथ-साथ समग्र व्यक्तित्व और व्यवहार का परीक्षण भी होता है।
2800 से अधिक उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए चयनित (UPSC Personality Test)
आयोग ने मुख्य परीक्षा के परिणाम 9 दिसंबर को घोषित किए थे। साक्षात्कार के लिए कुल 2,845 उम्मीदवारों का चयन हुआ है। कुल 1105 पदों पर भर्ती होम वाली है। इंटरव्यू की अवधि करीब 30 मिनट होती है। 7 जनवरी से 17 अप्रैल तक दो सेशन में शाहजहाँ रोड, नई दिल्ली-110069 पर लोक सेवा आयोग के स्थल पर व्यक्तित्व परीक्षा का आयोजन होगा।
ड्रेस कोड के बारे में (UPSC Interview Dress Code)
यूपीएससी इंटरव्यू के लिए सिम्पल और सही कपड़ेन् पहनें। ढीले कपड़े पहनने से बचें। महिला उम्मीदवार औपचारिक भारतीय परिधान (सूट/साड़ी) या नियमित सूट को प्राथमिकता दें। सूती और हल्के रंग के वस्त्र अच्छे रहेंगे। पुरुष उम्मीदवार प्रोफेशनल शर्ट और पैंट के साथ टाई पहनें। हाई हिल्स पहनने से बचें। कम हिल उआ आरामदायक फ्लैट्स बेहतर विकल्प रहेंगे। बालों को बच्चे से बाँधें। चमकदार गहने और टेज परफ्यूम का इस्तेमाल भी न करें।
अभ्यर्थी रखें इन बातों का खास ख्याल (UPSC IAS Interview Tips)
- इंटरव्यू के दौरान शांत रहें। घबराएं नहीं। आराम को प्राथमिकता दें।
- हर सवाल का जवाब देना जरूरी नहीं होता है। प्रश्नों की संख्या से ज्यादा गुणवत्ता महत्वपूर्ण है। यदि आपको किसी प्रश्न का जवाब नहीं आता तो इसे स्वीकार करें।
- सम्मानजनक शिष्टाचार को बनाएं रखें। पैनल के सदस्यों से बहस करने की गलती न करें
- जवाब देते समय अपने दृष्टिकोण पर जोर दें। सिर्फ थ्योरी ही काफी नहीं है।
- ईमानदारी का ख्याल रखें। पैनल सदस्यों को भ्रमित करने का प्रयास न करें।
- जवाब को मुक्सान और पॉज़िटिव रिस्पॉन्स से साथ दें। अपने स्ट्रेस को कंट्रोल करें।