UPSC एनडीए और सीडीएस 2 का नोटिफिकेशन जारी, आवेदन शुरू, 859 पदों पर होगी भर्ती, सितंबर में परीक्षा, यहाँ जानें डिटेल 

यूपीएससी ने एनडीए-2 और सीडीएस-2 का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 14 सितंबर को परीक्षा होने वाली है।

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने यूपीएससी एनडीए-2 और सीडीएस 2 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। 28 मई बुधवार को नोटिफिकेशन भी जारी हो चुका है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अधिसूचना में चयन प्रक्रिया, पात्रता, एप्लीकेशन प्रोसेस और जानकारी विस्तार में दी गई है। एप्लिकेशन का लिंक 17 जून 2025 तक एक्टिव रहेगा।

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और एसएसबी इंटरव्यू के आधार पर होगा। नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षा 14 सितंबर 2025 को आयोजित होगी। UPSC सीडीएस-2 के लिए आवेदन के लिए एप्लीकेशन फीस 200 रुपये है। वहीं यूपीएससी एनडीए-2 के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है। एससी/ एसटी, महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट प्रदान की गई है।

रिक्त पदों की संख्या

यूपीएससी सीडीएस-2 परीक्षा के तहत कुल 453 पदों पर भर्ती होने वाली है। इंडियन मिलिट्री अकादेमी के लिए 100, इंडियन नवल अकादेमी के लिए 26, एयर फोर्स एकेडमी के लिए 32, ऑफिसर ट्रेनिंग अकादेमी (पुरुष) के लिए 276 और ओटीए (महिला) के लिए 19 पद खाली हैं। एनडीए-2 के तहत कुल 406 पदों पर भर्ती होने वाली है। नवल अकादेमी (10 +2 कैडेट एंट्री स्कीम) के तहत 34 पदों पर भर्ती होगी, जिसमें से 5 पद महिला उम्मीदवारों के लिए रिक्त हैं। एयर फोर्स (फ्लाइंग) के लिए 93, ग्राउंड ड्यूटी (टेक) के लिए 18 और ग्राउंड ड्यूटी (नॉन टेक) के लिए 10 पद रिक्त हैं। नेशनल डिफेंस अकादेमी (नेवी) के लिए 42 पद और आर्मी के लिए 208 पद खाली हैं।

कौन भर सकता है फॉर्म?

यूपीएससी एनडीए 2 के लिए 12वीं पास अविवाहित उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। कैंडीडेट्स की आयु सीमा 16.5 वर्ष से लेकर 19.5 वर्ष होनी चाहिए। वहीं यूपीएससी सीडीएस-2 के लिए ग्रेजुएट उम्मीदवार फॉर्म भर सकते हैं। आवेदकों की जन्म तिथि 2 जनवरी 2001 से लेकर 1 जनवरी 2006 तक होनी चाहिए। हालांकि एयर फोर्स अकादेमी के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष निर्धारित की गई है। महिला उम्मीदवारों की आयु सीमा कम से कम 19 और अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए।

1748435085php5BUjup NDA-2

About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News