पंधाना विधायक ने पंचायत चुनावी प्रक्रिया पर उठाए सवाल, धरने पर बैठे

खंडवा। सुशील विधानि।

खंडवा आज खंडवा जिले में पंधाना छहगांव माखन जनपद पंचायतों में पंच सरपंच का चुनाव का आरक्षण प्रक्रिया संपन्न हो गई है लेकिन पंधाना विधायक राम दांगोरे जनपद चुनाव की चुनावी प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं विधायक ने कहा कि एक जनपद में समय पर पूरा कार्य हो जाता है वही पंधाना जनपद में काफी समय लेते हुए आरक्षण की प्रक्रिया को पारदर्शिता ना रखते हुए वीडियोग्राफी ना कराते हुए अधिकारियों ने मिलीभगत से गांव गांव से आए पंच सरपंच का चुनाव लड़ने वाले जनपद में घंटों बैठे रहे 6:00 बजे तक केवल 44 पंच की प्रक्रिया संपन्न हुई जब पूछने पर अधिकारियों ने जवाब दिया कि आधा घंटे ने हमने 20 और पंचो का प्रक्रिया संपन्न की है इससे यह पता चलता है कि पंधाना जनपद में किस प्रकार दबाव में आकर आरक्षण प्रक्रिया के साथ खेल किया जा रहा है आधे घंटे में 20 और पंचायतों के प्रक्रिया पूरी कर ली जाती है यह सवाल उठते हैं कि इतने कम समय में कैसे आपने इस प्रक्रिया को संपन्न किया और सरपंचों के लिए रात में प्रक्रिया को संपन्न कराया जाएगा जो कि गलत है एसडीए मैडम पंधाना जनपद में आती है जाती है लेकिन चुनावी प्रक्रिया के सवाल पर कह देती है कि प्रक्रिया सही चल रही है लेकिन मैं पूरा मामला विधानसभा में उठा लूंगा हाई कोर्ट जाऊंगा लेकिन दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करवा लूंगा इसी बात के विरोध को लेकर समस्त कार्यकर्ता नारे लगा रहे हैं पंचायतों में घपला बाजी नहीं चलेंगी आरक्षण प्रक्रिया मेघा प्ले बाजी नहीं चलेंगी प्रशासन तेरी तानाशाही नहीं चलेगी आरक्षण प्रक्रिया में हो रही धांधली को लेकर पूरे पंधाना क्षेत्र में आंदोलन होगा इसी को लेकर त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में जो धांधली की जा रही है उसके लिए कार्यकर्ताओं के साथ जनपद पंचायत पंधाना के सामने धरने पर बैठा हूं


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News