MP Breaking News

Welcome

Sat, Dec 6, 2025

पुलिस ने पकड़ी चोर गैंग, 7 आरोपी गिरफ्तार, सामान बरामद

Written by:Amit Sengar
पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने 3 चोरी की वारदात को कबूल किया है। कोर्ट ने आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भेजा है।
पुलिस ने पकड़ी चोर गैंग, 7 आरोपी गिरफ्तार, सामान बरामद

Khargone News : मध्य प्रदेश के खरगोन जिले की करही पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस ने 7 सदस्यों के चोर गैंग को गिरफ्तार किया है, वहीं पुलिस ने चोरी के सामान को खरीदने वाला आरोपी पकड़ा। पुलिस ने उनके कब्जे से दो पिकअप वाहन सहित बड़ी मात्रा में चुराया हार्डवेयर का सामान जब्त किया है। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने 3 चोरी की वारदात को कबूल किया है। कोर्ट ने आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भेजा है।

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को पिपल्याबुजुर्ग में हार्डवेयर की दुकान में चोरी हुई थी जिसकी शिकायत पीड़ित ने थाने में की थी। पुलिस ने मुखबिरों को सक्रिय किया। जिसके बाद सूचना प्राप्त हुई कि 7 दिसंबर को दो पिकअप में चोरी का सामान महू की तरफ जा रहा है। टीम ने बागदरा में नाकाबंदी कर पिकअप को रोका गया और दोनों वाहन पकड़े गए। उनमें से 1 पानी की मोटर, 30 बंडल पुष्टे, 1 डीप फ्रिज, 29 लोहे के तराफे, 40 लोहे के एंगल बरामद की। पकड़े गए आरोपियों ने यह सामान दयाराम पिता शंकर लालजी की बस्ती महू को बेचने बताया। साथ ही पुलिस ने खरीदार को भी आरोपित बनाते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।

 

khargon news

पकड़े गए 7 आरोपी

राहुल
कैलाश बुंदेला
विजय उर्फ़ रोकी पिता भुरालाल डावर
पवन पिता दयाराम बारिया बागदरा
भारत पिता रायसिंह वसुनिया
गोलु पिता रामलाल गिरवाल
अखिलेश पिता प्रेमसिंह कटारे

खरगोन से बाबूलाल सारंग की रिपोर्ट