MP Breaking News

Welcome

Sat, Dec 6, 2025

Khargone News : दो देशी पिस्टल के साथ सिकलीगर पकड़ाया, जाँच में जुटी पुलिस

Written by:Amit Sengar
आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग की गई। एक दिन की रिमांड मिली है। आरोपी से सप्लाई चैन व डिलीवरी के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।
Khargone News : दो देशी पिस्टल के साथ सिकलीगर पकड़ाया, जाँच में जुटी पुलिस

Khargone News : प्रदेश में अवैध हथियारों की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है, ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से आ रहा है जहाँ पुलिस ने 2 अवैध देशी पिस्टल के साथ भगवानपुरा क्षेत्र के 1 आरोपी सिकलीगर को उमरखली गांव के बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है। जिसे पुलिस ने कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर भेजा दिया है।

बता दें कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक सिकलीगर उमरखली गांव के बस स्टैंड से थैली मे अवैध देशी कट्टे ले जा रहा है पुलिस ने उमरखली बस स्टैंड पर घेराबंदी कर आरोपी बलजीतसिंह उर्फ बच्चू सिंह निवासी सतीपुरा थाना भगवानपुरा को गिरफ्तार किया है। जब उसकी तलाशी ली उसके पास थैली में से दो देशी पिस्टल मिली। आरोपी के विरुद्ध थाना बरुड पर आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया। जहाँ से उसे पुलिस रिमांड पर भेजा दिया है।

पूछताछ में जुटी पुलिस

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग की गई। एक दिन की रिमांड मिली है। आरोपी से सप्लाई चैन व डिलीवरी के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।

खरगोन से बाबूलाल सारंग की रिपोर्ट