Handwriting इंप्रूव करने के लिए अपनाएं ये 10 टिप्स, अट्रैक्टिव लिखावट एग्जाम में दिलाएंगे एक्स्ट्रा मार्क्स

बोर्ड एग्जाम शुरू होने में कुछ समय बाकी है। ऐसे में पढ़ाई के साथ-साथ हैंडराइटिंग स्किल को भी बेहतर बनाया जा सकता है। इसके लिए बस आपको यह 10 टिप्स फॉलो करने हैं।

Sanjucta Pandit
Published on -
Handwriting

How to Improve Handwriting : बोर्ड परीक्षाओं के लिए बहुत ही कम समय बच गया है। ऐसे में बच्चे एग्जाम में अच्छे मार्क्स स्कोर करने के लिए लगातार पढ़ाई पर ध्यान दे रहे हैं। इसके लिए वह डेली रूटीनस भी फॉलो करते हैं। वहीं, टीचर्स वैसे स्टूडेंट्स को एक्स्ट्रा मार्क्स भी देते हैं, जिनकी हैंडराइटिंग काफी ज्यादा सुंदर, साफ और अट्रैक्टिव होती है। बच्चों की सबसे बड़ी दिक्कत यही होती है कि वह बचपन से लेकर बड़े होने तक हैंडराइटिंग स्किल की ओर ध्यान नहीं देते। हालांकि, जब उन्हें ऐसा लगता है कि हैंडराइटिंग को सुंदर बनाकर वह भी अतिरिक्त नंबर पा सकते हैं, तब इन ओर अपना ध्यान केंद्रित करने लगते हैं।

यह बहुत ज्यादा टफ काम नहीं है, लेकिन यदि आपको अपनी हैंडराइटिंग स्किल इंप्रूव करने का सही तरीका नहीं मालूम है, तो आप लगातार इस पर वर्क करने के बाद भी अच्छे रिजल्ट्स नहीं गेन कर पाएंगे।

रखें धैर्य (How to Improve Handwriting)

हैंडराइटिंग सुधारने के लिए धैर्य और कुछ समय की जरूरत है। फिलहाल, बोर्ड एग्जाम शुरू होने में कुछ समय बाकी है। ऐसे में पढ़ाई के साथ-साथ हैंडराइटिंग स्किल को भी बेहतर बनाया जा सकता है। इसके लिए बस आपको यह 10 टिप्स फॉलो करने हैं, जिनकी मदद से आपकी लिखावट सुंदर हो जाएगी।

अपनाएं ये टिप्स (Handwriting Tips)

  • आपने वह कहावत तो सुनी होगी “प्रैक्टिस मेक्स मैन परफेक्ट”… इसका मतलब यह है कि कोई भी चीज हो यदि उसकी लगातार प्रैक्टिस की जाए, तो आप उसमें एक न एक दिन अवश्य परफेक्ट हो सकते हैं। ठीक वैसे ही हैंडराइटिंग को भी प्रैक्टिस करके बोल्ड और अट्रैक्टिव बनाया जा सकता है।
  • लिखावट को सुंदर करने के लिए बहुत जरूरी है कि आप अपनी पेपर क्वालिटी पर ध्यान दें, क्योंकि किसी भी पन्ने की क्वालिटी लिखावट पर बड़ा असर डालती है। अगर पेपर काफी दिन पुराना होगा, तो इसके फटने के चांसेस भी रहते हैं। हालांकि, यदि बढ़िया क्वालिटी का पेपर रहेगा, तो लिखने का एक्सपीरियंस बेहतर हो जाएगा और आप आराम से लिखने की प्रैक्टिस कर सकते हैं।
  • राइटिंग को बेहतर सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए सही पेन का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है। इसलिए एग्जाम पेपर में महंगे और अच्छी क्वालिटी वाले कलाम का इस्तेमाल करना चाहिए। हालांकि, इससे पहले भी आप अपनी लिखावट में सुधार लाने के लिए अच्छे पेन का इस्तेमाल कर सकते हैं, ताकि आपको इस पेन का आईडिया मिल जाए। कई बार लिखते-लिखते लिंक किसी एक ही जगह पर ज्यादा गिर जाती है, जिससे आपकी राइटिंग और पेज खराब हो सकता है और यह लिखने के बाद देखने में भी खराब लगने लगता है। इसलिए पेन की क्वालिटी पर ध्यान देना जरूरी है।
  • लिखावट को बेहतर बनाने में पेन की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसके लिए आपका यह जानना बेहद जरूरी है कि इसे किस तरीके से पकड़ना है। पेन पकड़ने का सही तरीका आप नेट पर भी सर्च करके पता कर सकते हैं। हालांकि, अपनी उंगलियों पर पेन को इस तरह पकड़े कि आपको इससे आराम भी मिले और आप आसानी से लिखते चले जाएं।
  • हैंडराइटिंग को ज्यादा आकर्षित बनाने के लिए कोशिश करें कि पेज पर सेम साइज में लिखें। अक्षरों का सामान साइज पढ़ने वाले को सुंदर लगेगा। साथ ही आपने क्या लिखा है, इसे पढ़ने में भी एग्जामिनर को आसानी होगी। इससे आपको एक्स्ट्रा मार्क्स मिलने के चांसेस बढ़ जाएंगे।
  • हैंडराइटिंग इंप्रूव करने के लिए नोटबुक या कॉपी में लिखते समय लाइनिंग का विशेष ध्यान रखें। लाइन पर लिखने से अक्षर सीधे और एक समान रहते हैं। इससे आपकी लिखावट बोल्ड और अट्रैक्टिव बनेगी।
  • किसी भी चीज को सिखने में थोड़ा टाइम जरूर लगता है। इसलिए अगर आप अपनी हैंडराइटिंग स्किल को इंप्रूव करना चाहते हैं, तो जल्दी-जल्दी लिखने के बजाए धीरे-धीरे लिखने का प्रयास करें। इससे आप साफ और सुंदर तरीके से लिख पाएंगे। प्रैक्टिस करने के साथ-साथ आपकी राइटिंग स्पीड भी बढ़ेगी। इसके बाद आप जल्दी-जल्दी लिखकर भी अपनी हैंडराइटिंग को बेहतर से बेहतरीन बना सकते हैं।
  • यदि आपको कोई फोंट काफी ज्यादा पसंद है, तो आप उसे कॉपी भी कर सकते हैं। इसके लिए आप नेट, न्यूज़पेपर या फिर किसी टीचर की हैंडराइटिंग कॉपी कर सकते हैं।
  • हैंडराइटिंग सुधारने के दौरान आपको इस बात का भी ध्यान रखना है कि लिखते के साथ-साथ व्याकरण का सही इस्तेमाल सही जगह पर भी करना है, क्योंकि हैंडराइटिंग स्किल के अलावा ग्रामर पर भी ध्यान दिया जाता है और जब आपकी राइटिंग साफ-सुथरी होगी, तो एग्जामिनर का ध्यान ग्रामेटिकल मिस्टेक्स की तरफ भी जाएगा, इसलिए फूलस्टॉप, कोमा, आदि का इस्तेमाल करें। यह हैंडराइटिंग को ज्यादा रीडेबल बनाएगा।
  • किसी भी काम को करने से पहले सेल्फ कॉन्फिडेंस डेवलप करना बेहद जरूरी है। इसके लिए आपको लगातार लिखने का प्रयास करते रहना है। एक-न-एक-दिन धीरे-धीरे ही सही आपकी हैंडराइटिंग में सुधार आवश्यक होगा। जिससे यह बोल्ड और आकर्षित दिखेगी। इस तरह आप अपनी हैंडराइटिंग स्किल को इंप्रूव कर सकते हैं, जो आपको एग्जाम में एक्स्ट्रा मार्क्स दिला सकते हैं।

About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News