One in billion egg : एक अंडा कितने का आता है। आमतौर पर छह रुपये से शुरु होने वाला अंडा बहुत महंगा होने पर पंद्रह या बीस रुपये तक पहुंचेगा। लेकिन अगर हम कहें कि किसी नीलामी में एक अंडा ऐसा भी है जो हजारों में बिका..तो आपके मन में ये सवाल ज़रूर उठेगा कि आख़िर उस अंडे में ऐसा क्या खास बात थी। दरअसल ये एक गोल अंडा है और अब इसे ‘वन-इन-अ-बिलियन’ (one-in-a-billion) एग कहा जा रहा है।
अंडे का आकार उसकी एक खासियत होती है। अंडे के आकार पर ही तो कितनी चीजों को अंडाकार यानी कि oval कहा जाता है। Oval शब्द भी लैटिन के ‘ovum’ से लिया गया है जिसका मतलब ‘egg’ होता है। लेकिन अगर अंडा ही अपना आकार बदल ले तो दरअसल वो कई धारणाएं बदलने वाली बात भी होगी। यही वजह है कि इस अंडे को इतना अनूठा माना जा रहा है।
“one-in-a-billion” यानी अरबों में एक अंडा
ये मुर्गी का अंडा सबसे पहले स्कॉटलैंड में एक महिला ने सुपरमार्केट से खरीदा था। इसके बाद ये बर्कशायर के लैम्बॉर्न क्षेत्र में रहने वाले एड पोनवेल (Ed Pownell) नाम के शख्स के हिस्से आया। इसे खरीदने का किस्सा भी अजीबोग़रीब है। बीबीसी के अनुसार, एड पोनवेल ने भी इस अंडे को इसलिए खरीदा क्योंकि इसका शेप गोल था। एड ने इस गोल अंडे के लिए 150 पाउंड यानी लगभग 16,000 रुपये चुकाए थे जो अपने आप में बड़ी कीमत है। लेकिन इससे भी खास बात ये कि इतने महंगे दाम पर गोल अंडा खरीदने के बाद उसने उसे इयुवेंटस फाउंडेशन (Iuventas Foundation) को दान कर दिया। ये एक एक चैरिटी फाउंडेशन है जो ऑक्सफ़ोर्ड में युवाओं को सलाह, लाइफ कोचिंग और मानसिक स्वास्थ्य सहायता प्रदान करता है।
21 हज़ार में बिका गोल अंडा
इस अनोखे दान से इयुवेंटस फाउंडेशन के सदस्य भी हैरान थे। लेकिन अभी कुछ और होना बाकी था। फाउंडेशन ने इस अंडे को नीलामी के लिए रख दिया और ह अंडा एक नीलामी में 200 पाउंड यानी लगभग 21,000 रुपये में बिका। इयुवेंटस फाउंडेशन की सदस्य रोज़ रैप ने इस बारे में बताया कि इस नीलामी में और भी वस्तुएं रखी गई थी और इनमें से ये ‘गोलाकार अंडा’ काफी आकर्षण का केंद्र रहा। चैरिटी के लिए नीलामी की गई सारी वस्तुएं £5,000 मे बिकी और रोज़ रैप ने कहा कि इस धनराशि से मानसिक स्वास्थ्य से जूझ रहे 13-25 वर्ष के बच्चों की मदद की जाएगी। वहीं, डेविड मिलर, जो थॉमसन रोडिक कैलन नीलामी घर के लिए काम करते हैं, जहां इसे पहले बेचा गया था, ने कहा कि गोल अंडे को “अरबों में एक” माना जाता है। डेविड मिलर, जो थॉमसन रोडिक कैलन नीलामी घर के लिए काम करते हैं, ने कहा है कि गोल अंडे को “अरबों में एक” माना जाता है और ये भी ऐसा ही एक अनमोल अंडा है।