गुजरात के कच्छ में चोरों ने रातों-रात गायब की 400 घरों की छत, खिड़की और दरवाजे, जांच में जुटी पुलिस

कच्छ, डेस्क रिपोर्ट। गुजरात (Gujarat) के कच्छ (Kutch) इलाके से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां पर रातों-रात लगभग 400 घरों की छत और खिड़की-दरवाजे चोर चुरा कर ले गए। चोरी की इस घटना से सभी आश्चर्य में हैं।

गुजरात में साल 2001 में विनाशकारी भूकंप आया था। जिसके बाद सरकार की ओर से 40 करोड़ रूपए खर्च कर सरदार पटेल के नाम पर एक कॉलोनी तैयार की गई थी। कॉलोनी में बनाए गए घरों को भूकंप में तबाह हुए लोगों को दान कर दिया गया था।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।