Point Nemo Loneliest Place On Earth : दुनिया भर में घूमने फिरने के लिहाज से एक से बढ़कर एक समृद्धि जगह है और बेहतरीन पर्यटक स्थलों पर हमेशा ही पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है। बात धार्मिक स्थलों की हो, ऐतिहासिक क्षेत्रों की या फिर प्राकृतिक सुंदरता से भरे स्पॉट्स की, यहां पर हर वह जगह मौजूद है जो किसी को भी अपना दीवाना बना सकती है।
ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों के साथ दुनिया में कुछ ऐसी जगह भी मौजूद है जिनसे कुछ गहरे राज जुड़े हुए हैं और इनका सच आज तक कोई भी सामने नहीं ला पाया है। आज हम आपको धरती की एक ऐसी सुनसान और रहस्यमई जगह के बारे में बताते हैं, जहां से अलग अलग तरह की आवाजे आती हैं।
यहां है Point Nemo
धरती पर मौजूद यह सबसे सुनसान जगह हर तरफ से प्रशांत महासागर से घिरी हुई है। इस जगह को प्वाइंट निमो के नाम से जाना जाता है और सबसे हैरानी वाली बात यह है कि इसकी खोज करने वाले वैज्ञानिक भी अब तक यहां पर नहीं पहुंच पाए हैं।
इंसानों की आबादी से हजारों किलोमीटर दूर इस जगह पर पहुंच पाना बिल्कुल भी आसान नहीं है क्योंकि यह चारों तरफ से पानी से घिरी हुई है। इस रहस्यमई जगह पर हमेशा सन्नाटा पसरा हुआ रहता है और यहां पर जाने में किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं।
1992 में हुई प्वाइंट निमो की खोज
साल 1992 में एक सर्वे इंजीनियर ने इस जगह की खोज की थी। खोज करने वाले वैज्ञानिक का नाम हर्वोज लुकातेला था। इस जगह पर ना तो कोई इंसान रहता है और ना ही यहां पर वनस्पति है।
इस जगह का इस्तेमाल सेटेलाइट के ईंधन को गिराने के लिए किया जाता है, इसके अलावा सेटेलाइट का जो भी कबाड़ इकट्ठा होता है वह भी यहीं पर एकत्रित किया जाता है। इस जगह पर हजारों किलोमीटर तक सैटेलाइट का कबाड़ पड़ा हुआ है, ये जगह मुद्र के बीचो बीच स्थित है इसलिए इसे समुंदर का केंद्र भी माना जाता है।
आती हैं डरावनी आवाजें
साल 1997 में वैज्ञानिकों को प्वाइंट निमो के पूर्वी हिस्से से कुछ आवाजें सुनाई दी थी। यह आवाज लगभग 2000 किलोमीटर दूर से सुनी गई थी जो बेहद ही डरावनी थी और इसके अलावा वैज्ञानिकों का कहना है कि यहां पर चट्टाने अक्सर टूटती रहती है, जिनकी आवाज भयावह होती है।
ब्लू व्हेल से भी ज्यादा तेज जाने वाली इस आवाज से वैज्ञानिक भी कंफ्यूज हो गए थे कि आखिरकार ये क्या है। वहीं कुछ लोगों ने इसे दूसरी दुनिया की आवाज मान लिया था। कुछ ने यहां रहस्यमयी मॉन्स्टर होने की विचित्र बातें बनाना भी शुरू कर दी। वैज्ञानिकों के मुताबिक यहां पर जो बर्फ की चट्टानें है वह लगातार टूटती रहती है और उनकी वजह से जो फ्रीक्वेंसी पैदा होती है उसी के कारण इस तरह की आवाज आती है।
बहुत पास है अंतरिक्ष
प्वाइंट निमो से अगर आप सूखी ज़मीन की तलाश करेंगे तो आपको 27 किलोमीटर दूर एक द्वीप मिलेगा। वहीं सिर्फ 400 किलोमीटर ऊपर जाने पर आपको स्पेस स्टेशन मिल जाएगा जिसका मतलब यह हुआ कि यह जगह धरती से ज्यादा अंतरिक्ष के करीब है।
नहीं है किसी का अधिकार
प्वाइंट नीमो प्रशांत महासागर के बीचो-बीच स्थित एक जगह है, जो पूरी तरह से पानी से घिरी हुई है। ये जगह ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अमेरिका और न्यूजीलैंड के बीच मौजूद है। लेकिन इसके बावजूद भी इस जगह पर किसी का अधिकार नहीं है और वैज्ञानिक ही इसका उपयोग करते आए हैं।
View this post on Instagram
रात के सन्नाटे से तो हर किसी को डर लगता है और कोई भी सुनसान जगह पर जाने से पहले कोई भी 10 बार सोचता है। धरती पर ऐसी कई जगह मौजूद है जो दिन में भी सुनसान रहती है, लेकिन प्वाइंट निमो एक ऐसी जगह है, जहां किसी भी जीव का नामो निशान भी नहीं है।